बच्चों के लिए वैक्सिनेशन चार्ट: बच्चों के जीवन में वैक्सिनेशन की क्या भूमिका है?
नवजात शिशुओं और बच्चों में इंफेक्शन और बीमारियां होने की संभावना बहुत अधिक होती है। ऐसा उनके कमजोर इम्यून सिस्टम (Immune System) के कारण होता है। शिशु का डिफेन्स सिस्टम इन बीमारियों और संक्रमण के खिलाफ नहीं लड़ पाता है, क्योंकि यह पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ होता। हमारा इम्यून सिस्टम इन रोगाणुओं के खिलाफ लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन, जब बच्चों का इम्यून सिस्टम ऐसा नहीं कर पाता ,तो बच्चे बहुत जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। लेकिन, अगर आप अपने बच्चे की सही समय पर वैक्सीनेशन कराते हैं तो इससे उनके इम्यून सिस्टम को यह पहचानने में मदद मिलती है कि कौन सी चीज हानिकारक है और उसे कैसे शरीर से बाहर निकालना है।
इस तरह से जब रोगाणु अटैक करते हैं तो शरीर लड़ने के लिए तैयार होता है और आपका बच्चा बीमारियों से सुरक्षित रहता है। अब जानते हैं कि बच्चों के लिए वैक्सिनेशन चार्ट (Vaccination Chart for Babies) क्या है और किस तरह से इस चार्ट का पालन आपको करना चाहिए?
और पढ़ें : क्या बच्चों के लिए फ्लू और कोविड वैक्सीन एक ही है : जानें इस पर एक्सपर्ट की राय
बच्चों के लिए वैक्सिनेशन चार्ट (Vaccination Chart for Babies)
हालांकि अपने बच्चे का टीकाकरण कराना माता-पिता और बच्चे के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह बेहद जरूरी है। अगर आप भी अपने बच्चे को इन भयानक बीमारियों से बचाना चाहते हैं। तो इस चार्ट को फॉलो करना न भूलें। इस चार्ट के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आपको अपने बच्चे की उम्र के अनुसार कौन-कौन सी वैक्सीन्स उन्हें देनी चाहिए। लेकिन, इस चार्ट के पालन करने के साथ ही डॉक्टर की सलाह लेना भी जरूरी है। बच्चों के लिए वैक्सीनेशन चार्ट (Vaccination Chart for Babies) इस प्रकार हैं:
जन्म के बाद शिशु के लिए वैक्सीन्स
शिशु को जन्म के बाद इन इंजेक्शन को लगाने की सलाह दी जाती है:
- BCG (ट्यूबरकुलोसिस वैक्सीन) की डोज 1 : इसमें BCG की फुल फॉर्म है बेसिलस कैलमेट-गुएरिन (Bacillus Calmette–Guérin) वैक्सीन। नवजात शिशुओं को यह वैक्सीन जन्म के दौरान दी जाती है, ताकि वो गंभीर ट्यूबरकुलोसिस यानी TB से बच सकें। इम्यून सिस्टम के कमजोर होने के कारण उन्हें यह समस्या होने की संभावना अधिक रहती है।
- ओरल पोलियो वैक्सीन (Oral polio vaccine) की डोज 1: ओरल पोलियो वैक्सीन, वो वैक्सीन है जिसका प्रयोग पोलियोमाइलाइटिस (Poliomyelitis) से बचाव के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग दो तरह से किया जाता है पहला इंजेक्शन के माध्यम से और दूसरा ओरली। शिशु के जन्म के बाद उसे ओरल पोलियो डोज दी जाती है।
- हेपेटाइटिस बी वैक्सीन (Hepatitis B Vaccine) की डोज 1 : हेपेटाइटिस बी वैक्सीन एक प्रभावी और सुरक्षित तरीका है। जिसकी सलाह सभी नवजात शिशुओं को और 18 साल तक के बच्चों को दी जाती है। हेपेटाइटिस बी वैक्सीन को हेपेटाइटिस बी से सुरक्षा के लिए लिया जाता है जो एक लिवर डिजीज है।
और पढ़ें : कौन सी हैं बच्चों के लिए जरूरी वैक्सीन?
बच्चों के लिए वैक्सिनेशन चार्ट के अनुसार 6-8 सप्ताह के शिशु के लिए वैक्सीन्स
जब शिशु 6-8 सप्ताह का हो जाता है, तो इन वैक्सीन्स की सलाह दी जाती है: