12 साल के बच्चे डायट चार्ट में दूध और डेयरी प्रॉडक्ट्स की अपनी खास भूमिका होती है। दूध और डेयरी प्रॉडक्ट्स के सेवन से बच्चे को विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन बी, विटामिन बी 12 एवं कैल्शियम की पूर्ति होती है। बच्चों और किशोरों में दूध और डेयरी प्रॉडक्ट्स के सेवन से हेल्दी बोन (Healthy bone) बनने में भी सहायता मिलती है।
मीट और बीन्स (Meat and beans)
12 साल के बच्चे का डायट चार्ट प्लान कर रहें हैं, तो आप उनके डायट में मीट एवं बीन्स को भी शामिल करना ना भूलें। इसलिए आप मीट, पोल्ट्री, अंडे, बीन्स एवं मटर जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं। ये सभी खाद्य पदार्थ प्रोटीन रिच होते हैं। इसलिए 12 साल के बच्चे का डायट चार्ट (Diet chart for 12 year old child) में इन्हें जरूर शामिल करें। अगर आप बच्चे को सिर्फ वेजिटेरियन फूड देते हैं, तो सोया, सेब, अंडे, दूध, पनीर, दही, मशरूम, नट, बीन्स एवं मटर आपके लिए अच्छा विकल्प है। इनके सेवन से बच्चों में आयरन (Iron) की भी कमी नहीं होती है और बच्चा एनीमिया (Anemia) जैसी बीमारियों का शिकार भी नहीं होता है।
और पढ़ें : बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री ग्रेनोला बार्स क्यों हो सकते हैं लाभकारी?
12 साल के बच्चों को कैलोरी की कितनी मात्रा आवश्यक है? (Calorie for 12 year old kids)

12 साल के सभी बच्चों की शारीरिक रचना एक जैसी नहीं होती है। इसलिए दी नेमोरस फाउंडेशन (The Nemours Foundation) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार 12 साल के सभी बच्चों का बॉडी स्ट्रक्चर अलग होता है, इसलिए कैलोरी की आवश्यकता अलग-अलग होती है। हालांकि एक आकलन के अनुसार 12 साल के बच्चे का डायट चार्ट प्लान कर रहें हैं, तो 2200 कैलोरी प्रतिदिन दी जा सकती है या फिर बच्चे के हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर डॉक्टर कैलोरी की मात्रा डिसाइड करते हैं।
और पढ़ें : Mom & Dad, यहां जानिए टॉडलर के लिए इम्यून बूस्टर सप्लिमेंट्स की डिटेल्स!
12 साल के बच्चों के लिए आवश्यक पोषक तत्व (Nutrition for 12 year old kids)
12 साल के बच्चे का डायट चार्ट प्लान कर रहें हैं, तो निम्लिखित पोषक तत्वों को अवश्य शामिल करें। जैसे:
- प्रोटीन (Protein)- 12 साल के बच्चों के लिए 34 ग्राम प्रोटीन का सेवन रोजाना आवश्यक होता है।
- कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) – 22 से 25 ग्राम कार्बोहाइड्रेट की आवश्यकता रोजाना होती है।
- वसा (Fat) – 12 साल के बच्चों को 86 ग्राम गुड फैट का सेवन रोजाना करना चाहिए।
नोट: प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा के साथ-साथ माइक्रोन्यूट्रिएंट्स (Micronutrients) की भी आवश्यकता होती है। हालांकि पोषक तत्वों की आवश्यक मात्रा बच्चे की सेहत और हेल्थ कंडिशन पर भी निर्भर करती है।
12 साल के बच्चे का डायट चार्ट (Diet chart for 12 year old kids)
12 साल के बच्चे का डायट चार्ट निम्नलिखित तरह से प्लान करें। जैसे:
- नाश्ता (Breakfast) से पहले- बच्चे के नाश्ते से पहले उन्हें लो फैट मिल्क (Low fat milk) पिलायें।
- नाश्ते (Breakfast) के दौरान- 12 साल के बच्चे का डायट चार्ट में ब्रेकफास्ट मेन्यू को हेल्दी और आकर्षित बनायें। इसलिए आप उन्हें पनीर, आलू, प्याज के पराठे, चीला और स्मूदी शामिल करें।
- नाश्ते के बाद (After Breakfast)- बच्चे को नाश्ते के बाद सीधे लंच तक ऐसा न करें कि उन्हें कुछ खाने ना दें। आप नाश्ते के बाद और लंच के पहले सेंडविच या फ्रूट्स खाने दें।
- लंच (Lunch)- बच्चे के लंच के दौरान उन्हें दाल, चावल, रोटी, सलाद, हरी सब्जी दें। अगर बच्चे को चिकन, मीट, अंडा ये मछली पसंद है, तो आप लंच में इसे भी शामिल कर सकते हैं।
- स्नैक्स (Snacks)- बच्चे को स्नैक्स में घर पर बना आटे का पिज्जा, मैक्रोनी, ड्राय फ्रूट्स जैसी अन्य चीजों को खाने दें।
- डिनर (Dinner)- डिनर के दौरान बच्चे को रोटी, सब्जी और दाल दें। आप डिनर में सब्जी की जगह नॉनवेज भी दे सकती हैं। आप चाहें तो दलिया को कलरफुल वेजिटेबल्स जैसे मटर, गाजर, फूल गोभी के साथ मिक्स कर भी बच्चों को दे सकती हैं।
- डिनर के बाद (Post dinner)- डिनर के बाद बच्चों को हल्का गर्म दूध (Milk) पीने के लिए नियमित दें।