बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बॉल्स (Gluten Free Protein Balls for Kids) से पहले जान लेते हैं कि बच्चों को इनका सेवन करना चाहिए या नहीं? ग्लूटेन फ्री डायट की सलाह अक्सर उन्हीं लोगों को दी जाती है जो सीलिएक डिजीज (Celiac disease) से पीड़ित होते हैं। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें ग्लूटेन स्माल इंटेंस्टाइन को डैमेज कर सकता है। U .S .फ़ूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration) के अनुसार सीलिएक डिजीज (Celiac disease) का कोई उपचार नहीं है। ऐसे में इस स्थिति को केवल तभी मैनेज किया जा सकता है अगर मरीज ग्लूटेन फ्री आहार का सेवन करें।
इसके अलावा अगर किसी बच्चे या वयस्क को ग्लूटेन से एलर्जी हो जैसे किसी को गेहूं से एलर्जी हो, तो उन्हें भी इसका सेवन न करने की सलाह दी जाती है। अन्य लोगों के लिए ग्लूटेन अनहेल्दी नहीं है। अगर आपके बच्चे को कोई समस्या नहीं है या ग्लूटेन से एलर्जी नहीं है तो उन्हें ग्लूटेन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन न करने के लिए नहीं कहा जाता है। क्योंकि, इनका सेवन करने से न तो आपके बच्चे को अच्छा महसूस होगा न ही उसे अधिक एनर्जी मिलेगी। ऐसे में उन्हें इस आहार से कोई खास लाभ नहीं होगा। अब जान लेते हैं कि बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बॉल्स(Gluten Free Protein Balls for Kids) के बारे में।
और पढ़ें : बच्चे के शरीर में प्रोटीन की कमी पर सकती है भारी, ना करें इन संकेतों को अनदेखा…
बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बॉल्स (Gluten Free Protein Balls for Kids)
अगर डॉक्टर ने आपके बच्चे को ग्लूटेन फ्री आहार का सेवन करने के लिए कहा है, तो आप उनके आहार में इन प्रोटीन बॉल्स को स्नैक्स के रूप में शामिल कर सकते हैं, जैसे:
ग्लूटेन फ्री एलर्जी फ्रेंडली प्रोटीन बाइट्स (Gluten Free Allergy Friendly Protein Bites)
जैसा कि आप जानते ही हैं ग्लूटेन वो प्रोटीन है जो गेहूं, जौ और राई में पाई जाती है और इसके कारण कई लोग कई हेल्थ प्रोब्लेम्स का सामना भी करते हैं। अगर किन्हीं कारणों से आपके बच्चे को ग्लूटेन फ्री खाद्य पदार्थों को लेने की सलाह दी गयी है, तो आप उन्हें यह प्रोटीन बाइट्स दे सकते हैं। जिसमे चॉकलेट के स्वाद के साथ साथ केले के गुण भी मौजूद हैं। इन मजेदार बाइट्स का स्वाद भी आपके बच्चे को पसंद आएगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इन्हें तभी दें, जब डॉक्टर ने इसकी सलाह राय दी हो और डॉक्टर द्वारा मेंशन की गई मात्रा में ही इसे दें। ऑनलाइन इन ग्लूटेन फ्री एलर्जी फ्रेंडली प्रोटीन बाइट्स के दो सौं ग्राम के तीन पैकेट आपको लगभग 550 रुपये के पड़ेंगे। आप आसानी से इन्हें ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में बेस्ट डीएचए सप्लिमेंट : मां और बच्चे दोनों के संपूर्ण विकास के लिए है जरूरी!
द बटरनट ड्रायड फ्रूट एनर्जी बॉल्स (The Butternut Dried Fruit Energy Balls)
बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बॉल्स(Gluten Free Protein Balls for Kids) में अगला उत्पाद है “द बटरनट ड्रायड फ्रूट एनर्जी बॉल्स’। इनमें मेवे, खजूर, नट बटर और ओट्स शामिल है। यह उत्पाद पूरी तरह से ग्लूटेन फ्री हैं। इसके 48 ग्राम के एक पैकेट की कीमत ऑनलाइन लगभग 80 रुपये है। यह उत्पाद पूरी तरह से ग्लूटेन फ्री (Gluten Free) और हाय प्रोटीन (High Protein) है। आप इन्हें अपने बच्चे को दे सकते हैं या नहीं, इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से पहले पूछ लेना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बिना इनका सेवन बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है।
और पढ़ें : बच्चों के लिए एपेटायट स्टीमुलेंट सप्लीमेंट्स : यहां पाएं इन सप्लीमेंट्स के बारे में पूरी जानकारी
प्रोटीन हाउस- आल इन वन प्रोटीन बॉल्स (Protein House- All in one Protein Balls)
अगर आपके बच्चे को कोई मेडिकल समस्या है या डॉक्टर ने उसे ग्लूटेन फ्री डायट की सलाह दी है और आपके बच्चे के लिए प्रोटीन रिच डायट लेना भी जरुरी है। तो आपके लिए अपने बच्चे के लिए सही डायट चुनना बहुत मुश्किल हो सकता है। खासतौर पर अगर आप शाकाहारी हैं। ऐसे में आप इन प्रोटीन बॉल्स को चुन सकते हैं। क्योंकि यह आपके बच्चे के लिए बेहतरीन स्नैक है, जो डार्क चॉकलेट युक्त है। चॉकलेटी स्वाद के कारण आपका बच्चा कभी इन्हें मना कर ही नहीं पाएगा। लेकिन, बिना डॉक्टर से पूछे बच्चे को इन्हें नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही बच्चे को अधिक मात्रा में भी इन्हें देने से बचें। क्योंकि यह कोई सम्पूर्ण आहार नहीं है।
बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बॉल्स(Gluten Free Protein Balls for Kids) में आप इन्हें अवश्य शामिल करें। ऑनलाइन इन ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बॉल्स के एक पैकेट की कीमत लगभग 130 रुपये है।
और पढ़ें: Episode-5: डायबिटिक बच्चे किसी फाइटर से कम नहीं!
बेयरनट्टी एनर्जी बॉल्स मेड विद रोस्टेड पीनट्स बॉल्स (BareNutty Energy Balls Made with Roasted Peanuts balls )
यह पीनट एनर्जी बॉल्स स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बच्चों के लिए सुरक्षित हैं। इन्हें प्लांट बेस्ड प्रोटीन से बनाया गया है जो पूरी तरह से ग्लूटेन फ्री हैं। यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों के सेवन के लिए भी अच्छे माने गए हैं। इनमें रोस्टेड मेवे, खजूर, कोकोनट पाउडर , कोको पावर आदि है। यह बच्चे की एनर्जी के लिए भी बेहतरीन हैं। 200 ग्राम इन बॉल्स का एक पैकेट लगभग 200 रुपये में उपलब्ध है। इन्हें अपने बच्चे को देने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
और पढ़ें : कहीं आपके बच्चे में तो नहीं है इन पोषक तत्वों की कमी?