प्रोटीन हाउस- आल इन वन प्रोटीन बॉल्स (Protein House- All in one Protein Balls)
अगर आपके बच्चे को कोई मेडिकल समस्या है या डॉक्टर ने उसे ग्लूटेन फ्री डायट की सलाह दी है और आपके बच्चे के लिए प्रोटीन रिच डायट लेना भी जरुरी है। तो आपके लिए अपने बच्चे के लिए सही डायट चुनना बहुत मुश्किल हो सकता है। खासतौर पर अगर आप शाकाहारी हैं। ऐसे में आप इन प्रोटीन बॉल्स को चुन सकते हैं। क्योंकि यह आपके बच्चे के लिए बेहतरीन स्नैक है, जो डार्क चॉकलेट युक्त है। चॉकलेटी स्वाद के कारण आपका बच्चा कभी इन्हें मना कर ही नहीं पाएगा। लेकिन, बिना डॉक्टर से पूछे बच्चे को इन्हें नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही बच्चे को अधिक मात्रा में भी इन्हें देने से बचें। क्योंकि यह कोई सम्पूर्ण आहार नहीं है।
बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बॉल्स(Gluten Free Protein Balls for Kids) में आप इन्हें अवश्य शामिल करें। ऑनलाइन इन ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बॉल्स के एक पैकेट की कीमत लगभग 130 रुपये है।
और पढ़ें: Episode-5: डायबिटिक बच्चे किसी फाइटर से कम नहीं!
बेयरनट्टी एनर्जी बॉल्स मेड विद रोस्टेड पीनट्स बॉल्स (BareNutty Energy Balls Made with Roasted Peanuts balls )
यह पीनट एनर्जी बॉल्स स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बच्चों के लिए सुरक्षित हैं। इन्हें प्लांट बेस्ड प्रोटीन से बनाया गया है जो पूरी तरह से ग्लूटेन फ्री हैं। यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों के सेवन के लिए भी अच्छे माने गए हैं। इनमें रोस्टेड मेवे, खजूर, कोकोनट पाउडर , कोको पावर आदि है। यह बच्चे की एनर्जी के लिए भी बेहतरीन हैं। 200 ग्राम इन बॉल्स का एक पैकेट लगभग 200 रुपये में उपलब्ध है। इन्हें अपने बच्चे को देने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
और पढ़ें : कहीं आपके बच्चे में तो नहीं है इन पोषक तत्वों की कमी?
ब्लूबेरीज एंड कोकोनट एनर्जी बॉल्स (Blueberry and Coconut Energy Balls)
बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बॉल्स (Gluten Free Protein Balls for Kids) में अगला है ब्लूबेरीज एंड कोकोनट एनर्जी बॉल्स। अगर आपके बच्चे को चॉकलेट या मेवे पसंद नहीं हैं, तो आप उन्हें इन ब्लूबेरीज एंड कोकोनट एनर्जी बॉल्स दे सकते हैं। इनमें न तो शुगर है, न ही आर्टिफिशियल स्वीटनर व प्रेज़रवेटिव और यह पूरी तरह से ग्लूटेन फ्री है। इसके अलावा यह एनर्जी बॉल्स न्यूट्रिएंट्स जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, फैट्स और फायबर से भरपूर हैं। इसके साथ ही यह आपके बच्चे को पर्याप्त एनर्जी भी प्रदान करेंगे। 200 ग्राम के यह बॉल्स ऑनलाइन आपको लगभग 400 रुपये में मिलेंगे।
यह तो थी, बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बॉल्स (Gluten Free Protein Balls for Kids) के बारे में पूरी जानकारी। यह आर्टिकल केवल जानकारी मात्र के लिए है। हम यह सलाह बिलकुल भी नहीं दे रहे हैं कि आप अपने बच्चे को इन्हें बिना डॉक्टर से पूछें दें। अपने बच्चे को कोई भी सप्लीमेंट, मेडिसिन या अन्य उत्पाद देने से पहले डॉक्टर की राय लेना जरुरी है, क्योंकि ऐसा न करना आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
और पढ़ें : टोडलर ग्रोथ स्पर्ट्स : बच्चे की ग्रोथ के महत्वपूर्ण चरण, जानिए विस्तार से!
बच्चों को ग्लूटेन फ्री आहार क्यों नहीं देना चाहिए?
बच्चे की ग्रोथ, विकास या बच्चा कैसे महसूस करता है यह बातें इस चीज पर भी निर्भर करती हैं कि आपका बच्चा किस गुणवत्ता का आहार ले रहा है। ऐसे में बच्चे के लिए हेल्दी चीजों को चुने। जैसे प्रोसेस्ड आहार की जगह साबुत अनाज को उनके लिए चुनना। अगर किसी मेडिकल कारण की वजह से आपको अपने बच्चे के आहार में ग्लूटेन फ्री खाद्य पदार्थों को शामिल करना पड़ रहा है। तो बिना डॉक्टर और डायटिशन की सलाह से ऐसा न करें। क्योंकि, ऐसे करने से उन्हें यह नुकसान हो सकते हैं:
- अगर आप अपने बच्चे के आहार में ग्लूटेन फ्री उत्पादों को ही शामिल करेंगे, तो उसे पर्याप्त न्यूट्रिएंट्स जैसे आयरन, जिंक, कैल्शियम, विटामिन बी और फोलेट आदि नहीं प्राप्त होंगे। यही नहीं उसे फायबर की भी उचित मात्रा नहीं मिलेगी। यह सब बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी हैं।
- इसके अलावा बच्चों को उतनी कैलोरीज भी नहीं मिल पाएंगी जितनी उनके विकास के लिए जरूरी हैं।
- ग्लूटेन फ्री आहार में आर्सेनिक (Arsenic) अधिक हो सकता है, जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए, बच्चों को इन्हें अधिक मात्रा में देने से बचना चाहिए या तभी देना चाहिए जब डॉक्टर ने देने के लिए कहा हो।
Quiz : 5 साल के बच्चे के लिए परफेक्ट आहार क्या है?
और पढ़ें : बच्चे का बदलता व्यवहार हो सकता है बिहेवियरल डिसऑर्डर का संकेत!
उम्मीद है कि आप बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बॉल्स (Gluten Free Protein Balls for Kids) के बारे में पूरी तरह से जान गए होंगे। अधिकतर बच्चे खाने-पीने के मामले के बहुत नखरे करते हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे को ग्लूटेन से एलर्जी है या किसी अन्य स्थिति के कारण वो ग्लूटेन युक्त आहार नहीं सकते हैं तो आप ऊपर दिए स्वादिष्ट विकल्पों को ट्राय कर सकते हैं। बच्चों को इस उम्र में ही हेल्दी और अनहेल्दी के बीच में अंतर बताना बेहद जरूरी है।
बच्चों को छोटी उम्र से ही हेल्दी आदतों को सिखाएं जैसे सही आहार का सेवन करना (Right Food), नियमित व्यायाम करना (Regular Exercise), पर्याप्त नींद (Enough Sleep) लेना आदि। ताकि, वो पूरी उम्र उनका पालन करे और स्वस्थ रहे। अधिक जानकारी और सही मार्गदर्शन के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।