हिमोरॉइड्स, पाइल्स या बवासीर, चाहे आप इस समस्या को जिस भी नाम से बुलाएं, लेकिन इससे होने वाली तकलीफ आपको लंबे समय तक परेशान करने के लिए काफ़ी है। पाइल्स एक आम बीमारी है, जो आमतौर पर वयस्कों को होती है। हालांकि हिमोरॉयड की समस्या महिला और पुरुषों दोनों को प्रभावित कर सकती है, लेकिन जिन लोगों को क्रॉनिक कॉन्स्टिपेशन, डायरिया (Chronic constipation, diarrhea) की समस्या है, या जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं उन्हें हिमरॉइड (Hemorrhoids) होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।