बवासीर (Piles) मलाशय में होने वाला रोग है, जो काफी कष्टदायक होता है। बवासीर के मरीजों के लिए इसका दर्द (Pain) असहनीय होता है। यहां तक कि यह जितनी आम और गंभीर बीमारी है। गंभीर बीमारी होने के बावजूद लोग इसके बारे में बात करने से बचते नजर आते हैं। आमतौर पर बहुत-से लोग आज भी इस बीमारी के बारे में खुलकर बात नहीं करते हैं। आपको बता दें कि बवासीर मलाशय के आसपास की नसों में सूजन आने के कारण होता है। इस आर्टिकल में आप बवासीर के बारे में इसके होने के कारणों के बारे में और बवासीर का इलाज (Piles treatment) जानेंगें।