और पढ़ें : एयर प्यूरीफाइंग प्लांट्स के बारे में सुना है? फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
लॉन्ड्री के लिए वॉशर हो स्मार्ट
कपड़े धोने के दौरान वॉशर में वाटर लेवल को उतना ही रखें जितना आवश्यक हो। कुछ नई टेक्नोलॉजी की वाशिंग मशीन में ऐसे वॉशर लगे हैं जो ऑटोमैटिकली ऐसा करते हैं। इसलिए, जब आपके वॉशर को बदलने का समय आ जाए तो एक एनर्जी और वाटर एफिसिएंट मॉडल चुनें। एनर्जी स्टार लेबल वाले वॉशर अन्य वॉशर की तुलना में 25 प्रतिशत कम ऊर्जा और 33 प्रतिशत कम पानी का उपयोग करते हैं। ये मॉडल पूरी तरह से लोडेड कपड़ों को पूरी तरह से साफ करने के लिए केवल 14 गैलन पानी का उपयोग करते हैं। जबकि गैर-लेबल वाले वाशर प्रति लोड में 20 गैलन का उपयोग करते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
अपने बगीचे को पानी देना संभालकर
घर में पानी बचाने के टिप्स की बात हो रही है, तो हम गार्डन एरिया को कैसे भूल सकते हैं। यहां बताए गए पानी बचाने के कुछ तरीके इसके लिए मददगार साबित होंगे:
- अगर बारिश का पूर्वानुमान है तो अपने स्प्रिंकलर्स (sprinklers) को बंद करना याद रखें।
- मौसम की स्थिति के हिसाब से इर्रिगेशन कंट्रोलर (irrigation controller) को निर्धारित करें।
- नियमित रूप से अपने इर्रिगेशन सिस्टम (irrigation system) की जांच करें।
- वाटर कन्जर्वेशन (water conversation) के लिए रेन बैरल (rain barrel) का इस्तेमाल करें ताकि गार्डन की सिंचाई के लिए बारिश के पानी को इक्क्ठा किया जा सके।
- मिट्टी को स्वस्थ रखें और वाष्पीकरण के माध्यम से पानी की बर्बादी को रोकने के लिए बगीचे में मल्च (गीली घास) डालें।
- यदि गार्डन छोटा है तो ऑटोमैटिक इर्रिगेशन सिस्टम की जगह मैन्युअली पानी दें। इस तरह आप लगभग 33 फीसदी पानी बचा सकते हैं।
और पढ़ें : वाटर इंटॉक्सिकेशन : क्या ज्यादा पानी पीना हो सकता है नुकसानदेह?
घर में पानी बचाने के टिप्स : डिशवॉशर हो ऐसे
अगर हाथ से बर्तन धोते हैं, तो नल को लगातार चलाने के बजाय इस्तेमाल न होने पर नल बंद कर दें। यदि आप एक डिशवॉशर का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो स्टैंडर्ड एनर्जी स्टार लेबल्ड डिशवाशर इंस्टाल करें। इससे कम पानी का उपयोग होता है। स्टैंडर्ड एनर्जी स्टार लेबल वाले डिशवॉशर हर साइकिल में 3.5 गैलन या उससे कम पानी का उपयोग करते हैं। इसके साथ ही ये मॉडल गैर-लेबल डिशवॉशर की तुलना में कम एनर्जी भी लेते हैं।
दुनिया में हर एक गतिविधि प्रकृति की स्थिति पर निर्भर करती है। पृथ्वी पर सभी जीवों और उनके अस्तित्व के लिए प्रकृति संरक्षण सबसे महत्वपूर्ण है। प्राकृतिक असंतुलन की वजह से आज पूरी दुनिया कई तरह की समस्याओं का सामना कर रही है। इसमें प्राकृतिक आपदा (नेचुरल डिजास्टर), ग्लोबल वॉर्मिंग, कई बीमारीयां आदि शामिल हैं। अगर नेचर कन्जर्वेशन की तरफ ध्यान न दिया गया तो कई भयानक दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं। इसलिए, इस नेचर कन्जर्वेशन डे पर आप खुद से एक वादा करें कि आप जितना ज्यादा हो सकेगा, उतना इस ओर प्रयास करेंगे।