शिशु की सही ग्रोथ और विकास माता-पिता के लिए हमेशा चिंता का विषय रहता है खासतौर पर टोडलर्स का। टोडलर 1 से 3 साल तक के बच्चे को कहा जाता है। यह उम्र नई चुनौतियों और डेवलपमेंट मायलस्टोन्स से भरी होती है। यह वो समय है जब पेरेंट्स अपने बच्चे में बहुत अधिक बदलाव को नोटिस करते हैं। लेकिन, आप कैसे अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका टोडलर ठीक से ग्रो कर रहा है या नहीं? आज हम टोडलर ग्रोथ स्पर्ट्स (Toddler Growth Spurts) यानी टोडलर की ग्रोथ के बारे में बात करेंगे। जानिए टोडलर के विकास और ग्रोथ के बारे में विस्तार से।