प्राइवेट ऑर्गेन या सेक्शुअल टॉपिक्स पर ज्यादातर लोग बातचित करना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन इससे जुड़े बातों को जानना जरूर चाहते हैं। क्योंकि जब हैलो स्वास्थ्य की टीम ने पुरुषों से पीनस साइज से जुड़े सवालों का जवाब जानना चाहा, तो उनके एक-एक कर कई सवाल आएं, लेकिन नाम ना बताने की शर्त पर उन्होंने टीम से बात की, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये है कि पीनस साइज और जेनेटिक्स (Penis Size and Genetics) का आपस में कोई ताल मेल है या नहीं? देखा जाए तो पीनस साइज कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे हॉर्मोन (Hormones), न्यूट्रिशन (Nutrition), डायट (Diet) और जेनेटिकल (Genetical) कारण। तो चलिए शुरुआत सबसे पहले पीनस साइज और जेनेटिक्स से करते हैं।