अगर बच्चों के शरीर में विटामिन ए की कमी होती है, तो बच्चों के लिए विटामिन ए सप्लिमेंट्स के रूप में ग्रिट्जो सुपर किड्स मल्टीविटामिन गमीज (Gritzo Super Kids Multivitamin Gummies) के सेवन की सलाह दी जाती है। ग्रिट्जो सुपर किड्स मल्टीविटामिन गमीज (Gritzo Super Kids Multivitamin Gummies) में विटामिन ए (Vitamin A), विटामिन बी5 (Vitamin B5), विटामिन बी12 (Vitamin B12), विटामिन सी (Vitamin C), विटामिन डी (Vitamin D), विटामिन इ (Vitamin E) के साथ-साथ जिंक (Zinc) और आयोडीन (Iodine) की मौजूदगी बच्चों के इम्यून पावर (Immune power) को मजबूत बनाने और शरीर के विकास में सहायक माना जाता है। एक पैकेट में मौजूद 60 टेबलेट ग्रिट्जो सुपर किड्स मल्टीविटामिन गमीज (Gritzo Super Kids Multivitamin Gummies) की कीमत 639 रुपय है।
और पढ़ें : कमजोर इम्यूनिटी से हैं परेशान, तो बच्चों के लिए अपना सकते हैं ये इम्यूनिटी बूस्टर सप्लिमेंट
2. स्विस अल्टीबूस्ट किड्स मल्टीविटामिन (Swisse Ultiboost Kids Multivitamins)
बच्चों के लिए विटामिन ए सप्लिमेंट्स (Vitamin A supplements for kids) की लिस्ट में शामिल स्विस अल्टीबूस्ट किड्स मल्टीविटामिन (Swisse Ultiboost Kids Multivitamins) बच्चों के लिए विटामिन की कमी को दूर करने के लिए दी जाती है। स्विस अल्टीबूस्ट किड्स मल्टीविटामिन (Swisse Ultiboost Kids Multivitamins) में विटामिन सी, विटामिन डी (Vitamin D), जिंक और आयोडीन से तैयार की गई टेबलेट हैं। ऐसा माना जाता है कि स्विस अल्टीबूस्ट किड्स मल्टीविटामिन (Swisse Ultiboost Kids Multivitamins) के सेवन से बच्चों में इम्यून फंक्शन (Immune function) को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है। वहीं बच्चों में होने वाले जन्मजात दोषों को भी करने या दूर करने के लिए डॉक्टर बच्चों के लिए विटामिन ए सप्लिमेंट्स के तौर पर इसे प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। स्विस अल्टीबूस्ट किड्स मल्टीविटामिन (Swisse Ultiboost Kids Multivitamins) के 60 टेबलेट की कीमत 1799 रुपय है।
3. हेल्थएड किड्ज ओमेगा (HealthAid Kidz Omega)
बच्चों के लिए विटामिन ए सप्लिमेंट्स की लिस्ट में शामिल हेल्थएड किड्ज ओमेगा (HealthAid Kidz Omega) स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए लाभकारी माना जाता है। हेल्थएड किड्ज ओमेगा (HealthAid Kidz Omega) बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट में बेहद लाभकारी माना जाता है, क्योंकि इसमें मौजूद ओमेगा विशेष रूप से डीएचए (Docosahexaenoic Acid) ब्रेन पावर को स्ट्रॉन्ग बनाने में सहायक माना जाता है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ओमेगा मस्तिष्क के विकास में खास भूमिका निभाता है। वहीं हेल्थएड किड्ज ओमेगा (HealthAid Kidz Omega) के सेवन से हड्डियों को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद मिल सकती है। मिक्स बेरीज के स्वाद में उपलब्ध हेल्थएड किड्ज ओमेगा (HealthAid Kidz Omega) की कीमत 2205 रुपय है।
और पढ़ें : Autoimmune Diseases: ऑटोइम्यून डिजीज क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
4. सुपर गमी मल्टी -विटामिन्स (Super Gummy Multi – Vitamins)
बच्चों के लिए विटामिन की पूर्ति सुपर गमी मल्टी -विटामिन्स (Super Gummy Multi – Vitamins) के सेवन से की जा सकती है। ऐसा माना जाता है कि सुपर गमी मल्टी -विटामिन्स (Super Gummy Multi – Vitamins) के सेवन से संपूर्ण शरीर का विकास होता है। सुपर गमी मल्टी -विटामिन्स (Super Gummy Multi – Vitamins) के 30 टेबलेट की पैकेट 269 रुपय में उपलब्ध हो सकती है।
5. एमवे न्यूट्रीलाइट किड्स च्यूएबल मल्टीविटामिन (Amway Nutrilite Kids Chewable Multivitamin)
बच्चों के लिए विटामिन ए सप्लिमेंट्स में शामिल एमवे न्यूट्रीलाइट किड्स च्यूएबल मल्टीविटामिन (Amway Nutrilite Kids Chewable Multivitamin) बच्चों को एक्टिव (Active) रखने के साथ-साथ बच्चे की इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने, देखने (Vision) की क्षमता को बढ़ाने, दांतों (Teeth) को स्ट्रॉन्ग और हड्डियों (Bones) को भी स्ट्रॉन्ग रखने में मददगार माने जाते हैं। एमवे न्यूट्रीलाइट किड्स च्यूएबल मल्टीविटामिन (Amway Nutrilite Kids Chewable Multivitamin) के 60 टेबलेट की कीमत 1249 रुपय है।
नोट: बच्चों के लिए विटामिन ए सप्लिमेंट्स (Vitamin A supplements for kids) की कीमत ऊपर बताई गई कीमतों से भी अलग हो सकती है।
बच्चों को किसी भी न्यूट्रिशन की कमी होने पर पेरेंट्स को अपनी मर्जी से सप्लिमेंट्स का सेवन बच्चों को नहीं करवाना चाहिए। सप्लिमेंट्स के सेवन बच्चे को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए बच्चे को विटामिन ए की कमी से क्या शारीरिक परेशानी हो सकती है, यह समझना भी बेहद जरूरी है।
और पढ़ें : बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री ग्रेनोला बार्स क्यों हो सकते हैं लाभकारी?
विटामिन ए के सेवन से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं? (Side effects of Vitamin A)
विटामिन ए का सेवन अगर जरूरत से ज्यादा किया जाए, तो इससे बच्चों में निम्नलिखित शारीरिक परेशानी हो सकती है। जैसे:
- देखने (Vision) में परेशानी होना।
- माउथ अल्सर (Mouth Ulcer) की समस्या होना।
- कन्फ्यूजन (Confusion) में रहना।
इन परेशानियों के अलावा अगर गर्भावस्था के दौरान विटामिन ए का सेवन जरूरत से ज्यादा किया जाए, तो बच्चे में जन्मजात दोष की संभावना भी हो सकती है। ऐसी कोई परेशानी ना हो, इसलिए नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ऑफिस ऑफ डायट्री सप्लिमेंट्स (National Institute of Health Office Dietary Supplements) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार विटामीन ए सप्लीमेंट का सेवन डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करना चाहिए।
और पढ़ें : Mom & Dad, यहां जानिए टॉडलर के लिए इम्यून बूस्टर सप्लिमेंट्स की डिटेल्स!
बच्चों के लिए विटामिन ए की कमी से क्या हो सकता है? (Deficiency of Vitamin C Cause health problem)
बच्चों में विटामिन ए (Vitamin A) की कमी होने पर निम्नलिखित लक्षण देखे जा सकते हैं। जैसे:
- बच्चे की त्वचा ड्राय (Dry skin) होना।
- बच्चे की आंखें ड्राय (Dry eyes) होना।
- इम्यून सिस्टम (Immune system) कमजोर पड़ना।
- हड्डियों (Bone) का एवं शरीर का विकास ठीक तरह से नहीं होना।
- देखने (Vision) की क्षमता कमजोर पड़ना।
- बच्चे को थ्रोट इंफेक्शन (Throat infection) या चेस्ट इंफेक्शन (Chest infection) होना।
- चोट (Wound) लगने पर घाव का जल्दी नहीं भरना।