- एक से तीन साल के बच्चे को –बच्चों के लिए हेल्दी ड्रिंक में दिन में दो बार लौ फैट मिल्क पीना चाहिए।
- चार से आठ साल के बच्चे को दिन में तीन बार लौ फैट मिल्क पीना चाहिए।
- नौ से अठारह साल के बच्चे को दिन में चार बार लौ फैट मिल्क पीना चाहिए।
और पढ़ें: इम्यूनिटी बूस्टिंग ड्रिंक्स, जो फ्लू के साथ-साथ गर्मी से भी रखेंगी दूर
अगर बच्चे को बहुत अधिक मात्रा में दूध दिया जाए तो उसका पेट जल्दी भर जाता है इससे वो अपने भोजन को सही से नहीं खा पाता। इसलिए दूध की कितनी मात्रा बच्चे को देनी चाहिए, इस बात का भी ख्याल रखें। हालांकि दूध बच्चों के लिए हेल्दी ड्रिंक (Healthy drinks for kids) है लेकिन बहुत से बच्चे डेयरी मिल्क को लेकर इन्टॉलरेंट होते हैं। अगर ऐसा है, तो इस बारे में बच्चे के डॉक्टर से बात करें। वो उन्हें बिना मीठे के प्लांट बेस्ड मिल्क की सलाह दे सकते हैं जैसे नारियल का दूध, सोया दूध, बादाम का दूध आदि।

3) बच्चों के लिए हेल्दी ड्रिंक: नारियल पानी (coconut water)
बच्चों के लिए हेल्दी ड्रिंक्स(Healthy drinks for kids) में नारियल पानी भी एक अच्छा विकल्प है। यह बच्चों के लिए एक एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है। नारियल पानी में कैलोरी और वसा दोनों कम मात्रा में होते हैं। यह शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता और सेहत की कई परेशानियों को दूर करने में लाभदायक सिद्ध होता है। क्योंकि, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो-एसिड, एंजाइम्स, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, विटामिन C आदि बीमारियों से लड़ने में मददगार हैं। अगर बच्चे को डायरिया हो, तो यह उसके लिए भी बेहतरीन पेय है।
Quiz: नारियल क्यों है शरीर के लिए लाभकारी?
4) फ्रूट जूस (fruit juice)
हम अक्सर फ्रूट जूस बच्चों के लिए फायदेमंद मानते हैं। हालांकि कम मात्रा में और ताजे फलों के बने फ्रूट जूस से बच्चों को कोई नुकसान नहीं होता। इन्हें बच्चों को दिया जा सकता है। लेकिन विशेषज्ञ यह मानते हैं कि बहुत छोटे बच्चों को फलों का जूस नहीं देना चाहिए। फलों के जूस की जगह बच्चों को ताजे और मौसमी फल खाने को देने चाहिए।
5) बच्चों के लिए हेल्दी ड्रिंक: सब्जियों का रस
क्या आप जानते हैं कि फलों के जूस से बच्चों को सब्जियों का जूस देना अधिक फायदेमंद है? सब्जियों का रस बच्चों को दिया जा सकता है। जैसे टमाटर का जूस जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और लाइकोपिन होते हैं। यह दिमाग के लिए लाभयदायक हैं। ऐसे ही चुकंदर में भी एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। अगर आप बच्चे को एलोवेरा का जूस पीने को देते हैं तो इसमें पाया जाने वाला विटामिन B6 बच्चों के शारीरिक और दिमागी ग्रोथ के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है। बच्चों के लिए हेल्दी ड्रिंक(Healthy drinks for kids) में आप इसे भी शामिल कर सकते हैं।
6) नींबू पानी (lemon water)
बच्चों के लिए हेल्दी ड्रिंक्स(Healthy drinks for kids) के बारे में बात हो रही हो और नींबू पानी की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। नींबू में विटामिन C से भरपूर होता है। गर्मी के मौसम में तो इससे अच्छा बच्चों के लिए पेय(drinks for kids) हो ही नहीं सकता। यह इस मौसम में ताजगी प्रदान करता है और शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता। लेकिन जब भी आप नींबू पानी बच्चे को दें तो उसमे चीनी या कोई भी कृत्रिम स्वाद व रंग न मिलाएं।