और पढ़ें: हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स: जानिए किस तरह करते हैं मदद
एंजियोटेक टैबलेट ईआर (Angiotec Tablet ER)
हार्ट डिजीज में रैनोलाजीन (Ranolazine) का इस्तेमाल करने के लिए एंजियोटेक टैबलेट इस्तेमाल की जा सकती है। एंजियोटेक टैबलेट का इस्तेमाल आपको हार्ट अटैक (Heart attack) के खतरे से बचा सकता है। आमतौर पर लोग छाती के दर्द को इग्नोर कर देते हैं। ये एंजाइना का संकेत होता है। अगर इस बीमारी पर ध्यान न दिया जाए, तो हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। एंजियोटेक टैबलेट एंजाइना की समस्या को दूर करने में मदद करती है। आपको डॉक्टर की सलाह के बाद इस दवा का सेवन करना चाहिए। आपको दवा का डोज समय पर लेना चाहिए, तभी दवा का असर दिखाई देगा। एंजियोटेक टैबलेट में रैनोलाजीन (Ranolazine) एक्टिव इंग्रीडिएंट होता है । इस टैबलेट की एक स्ट्रिप की कीमत 73 रु है। अगर आपको दवा मेडिकल स्टोर से न मिले, तो आप इसे ऑनलाइन भी ले सकते हैं।
और पढ़ें: हार्ट वॉल थिकनिंग के कारण पैदा होती है हायपरप्लास्टिक आर्टिरियोस्क्लेरोसिस की समस्या, ध्यान रखें इन बातों का!
हार्ट डिजीज में रैनोलाजीन: कार्टिनेक्स टैबलेट ईआर (Cartinex Tablet ER)
कार्टिनेक्स टैबलेट ईआर एंजाइना के नए अटैक की संभावना को कम करती है। ये दवा छाती के दर्द को कम करने का काम करती है। साथ ही हार्ट को बेहतर ढंग से काम करने में भी मदद करती है। आपको डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद इस दवा का सेवन रोजाना करना चाहिए। अगर दवा खाने के बाद आपको किसी प्रकार की समस्या महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। दवाओं के सेवन के बाद साइड इफेक्ट की संभावना रहती है, इसलिए आपको डॉक्टर से इस बारे में पहले ही जानकारी ले लेनी चाहिए। इस टैबलेट में रैनोलाजीन (Ranolazine) एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में मौजूद होता है। इस टैबलेट की कीमत 108 रु है। दवाओं के मूल्यों में आपको भिन्नता दिख सकती है। आप दवा की कीमत जानने के बाद की दवा खरीदें।
इस आर्टिकल में दिए गए ब्रांड के नाम का हैलो स्वास्थ्य प्रचार नहीं कर रहा है। डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाओं का इस्तेमाल करें।
आप हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए अपनी लाइफस्टाइल में चेंज करें। आपको रोजाना हेल्दी डायट खाने के साथ ही एक्सरसाइज भी करनी चाहिए। आपको स्मोकिंग और एल्कोहॉल की बुरी लत से दूर रहना चाहिए। साथ ही आपको स्ट्रेस कम करने के लिए योग का सहारा लेना चाहिए। ऐसा करके आप हार्ट हेल्थ को बेहतर बना सकते हैं। खाने में मिनिरल्स, विटामिन, कार्ब, हेल्दी फैट शामिल करें। आप कोल्ड ड्रिंक के बजाय पानी को अधिक मात्रा में पिएं। ये अच्छी आदतें आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में दिए गए ब्रांड के नाम का हैलो स्वास्थ्य प्रचार नहीं कर रहा है। डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाओं का इस्तेमाल करें। हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने हार्ट डिजीज में रैनोलाजीन के संबंध में जानकारी दी है। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे हमारे फेसबुक पेज पर जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।