कोरोना का कहर किसी से छुपा नहीं है। इस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे अच्छा उपाय है। लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर के भी लोगों के मन में कई प्रकार के डर देखने को मिल रहे हैं, खासतौर पर हार्ट पेशेंट या डायबिटीज के मरीजों में। लेकिन हार्ट के मरीजों के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। हार्ट के मरीजों में वैक्सीन के कई फायदे हैं। कोरोना वैक्सीन के अलावा उन्हें फ्लू से बचाव के लिए फ्लू वैक्सीनेशन भी लगवाना चाहिए।