डॉ. बिपीनचंद्र भामरे

कार्डियोथोरेसिक सर्जरी · Sir H N Reliance Foundation Hospital and Research Centre, Mumbai

प्रोफाइल

डॉ. बिपीनचंद्र भामरे मुंबई स्थित सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कार्डियो थोरैसिक सर्जन हैं। ये पिछले 11 सालों से दिल के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इन्हेंने 1998 में पुणे यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस पूरा किया था। इसके बाद 2009 में इन्होंने हैदराबाद के निज़ाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से कार्डियो थोरैसिक सर्जरी में मास्टर ऑफ सर्जरी (Mch) की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद से ये दिल के मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

नवीनतम विशेषज्ञ लेख

खोज
स्वास्थ्य उपकरण
माय हेल्थ