डॉग और हार्ट हेल्थ (Dog and heart health): बेहतर मूड (Better mood)
डॉग न केवल आपके चेहरे पर स्माइल ले कर आते हैं, बल्कि आपके जीवन को एक नया मीनिंग भी दे सकते हैं। डॉग ऑनर आमतौर पर खुश रहते हैं और अन्य लोगों की तुलना में दूसरों पर अधिक भरोसा कर पाते हैं। डिप्रेशन और हार्ट डिजीज के बीच में गहरा संबंध है। यानी मूड अच्छा रहने और पॉजिटिव आउटलुक के कारण हार्ट पर शार्ट या लॉन्ग टर्म गुड इम्पेक्ट पड़ सकता है।
और पढ़ें: बच्चों के लिए पेट्स: पालतू जानवरों को घर में लाने से पहले ध्यान रखें इन बातों का
डॉग और हार्ट हेल्थ (Dog and heart health): सोशल टाइम (Social time)
अकेलेपन का आपके मानसिक, भावनात्मक और यहां तक कि आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है। हाल के एक अध्ययन में पाया गया कि अकेलापन हार्ट पेशेंट में लो क्वालिटी लाइफस्टाइल से जुड़ा था। लेकिन, किसी एनिमल या डॉग की कंपनी में किसी का भी अकेलापन दूर हो सकता है, खासतौर पर अगर आप अकेले रहते हैं। यही नहीं, डॉग आपके लिए सोशल इंटरेक्शन का कारण बन सकता है। अपने कुत्ते के वॉक कराते हुए आपकी अन्य लोगों से कन्वर्सेशन और इंटरेक्शन होती है, जिससे आपको कम्युनिटी के साथ कनेक्ट होने में मदद मिलती है। यह तो थी जानकारी डॉग और हार्ट हेल्थ (Dog and heart health) के बीच में कनेक्शन के बारे में। डॉग पालने के फायदे यहीं खत्म नहीं होते। इसके कुछ अन्य लाभ भी हैं, जैसे:
और पढ़ें: इंसानों और जानवरों पर इस्तेमाल होने वाले मेडिकल डिवाइस अब ‘ड्रग्स’ की श्रेणी में
डॉग के घर पर होने के अन्य लाभ क्या हैं?
डॉग या किसी भी पालतू जानवर को घर में रखने से ऐसा माना जाता है कि घर के माहौल में एक पॉजिटिविटी आती है। इसके अन्य बहुत से फायदे हैं। अब जानिए इसके अन्य लाभों के बारे में:
- स्टडीज बताती हैं कि डॉग ऑनर्स की नॉन-डॉग ऑनर्स की तुलना में उम्र अधिक होती है।
- ऐसा माना जाता है कि डॉग ऑनर्स को नॉन-डॉग ऑनर्स हार्ट अटैक (Heart attack) और स्ट्रोक (Stroke) का जोखिम कम रहता है।
- जो डॉग ऑनर्स जो रोजाना अपने डॉगी को वॉक कराते हैं, इनमें नॉन-डॉग ऑनर्स के मुकाबले डायबिटीज (Diabetes) का जोखिम एक तिहाई होता है।
- अगर आपके घर में डॉग है, तो समझ जाएं कि आपका बहुत जल्दी अपना वजन कम कर सकते हैं।
- डॉग्स क्रॉनिक कंडिशंस (Chronic conditions) और डिजीज से बचाव में मदद कर सकते हैं।
- डॉग और हार्ट हेल्थ (Dog and heart health) के बारे में तो आप जान ही गए होंगे। अगर आप हार्ट डिजीज (Heart disease) या स्ट्रोक (Stroke) के शिकार हैं, तो डॉग ऑनर होने से आपको सोशल सपोर्ट पाने में मदद मिल सकती है।
- ऐसा भी पाया गया है कि घर में पालतू जानवर होने से ब्लड प्रेशर लो रहने में मदद मिलती है।
- डॉग्स के आसपास रहने से आपको हमेशा आराम महसूस होगा।

उम्मीद है कि डॉग और हार्ट हेल्थ (Dog and heart health) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। जिन लोगों के घर में डॉग या अन्य पालतू जानवर हैं, वो इस बात को जरूर मानेंगे कि अपने डॉग की वजह से उनकी जिंदगी में बहुत से बदलाव आएं हैं। एक डॉग या पालतू जानवर आपको निस्वार्थ प्यार करता है। यही नहीं अगर आप अकेले रहते ,हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन साथी भी साबित हो सकता है। डॉग में घर में होने के कई शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक लाभ हैं। जिनमें से एक है हार्ट का हेल्दी रहना। अगर इस बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है, तो डॉक्टर या एक्सपर्ट से इस बारे में अवश्य जानें। इसके साथ ही अपने डॉग या पालतू जानवर का भी पूरा ख्याल रखें।
आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।