यदि आपने लॉकडाउन शुरू होने से ठीक पहले एक कुत्ते का बच्चा यानी पिल्ला लिया है तो आप भाग्यशाली हैं। क्योंकि, डॉग ट्रेनिंग काफी समय लेने वाला काम है और शुरुआती महीने उसे सही व्यवहार सीखाने में काफी महत्वपूर्ण होते हैं और आप लॉकडाउन में डॉग ट्रेनिंग आसानी से कर सकते हैं। छोटा कुत्ता शुरुआत में अपने दांतों से कई चीजों को काटता है, इसलिए आप घर में अलग-अलग मैटेरियल से बने कुल 4-5 खिलौने रख सकते हैं। इसके अलावा, आप कुछ-कुछ दिनों में वह खिलौने बदल सकते हैं, जिससे वह उनसे बोर न हो। इसी तरह आइए, जानते हैं कि, कुत्ते की ट्रेनिंग के लिए हम और किन-किन बातों का ध्यान रख सकते हैं।