हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स (Corticosteroid drugs in heart infections) में शामिल डेल्टासोन (Deltasone)
हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स (Corticosteroid drugs in heart infections) में डेल्टासोन को शामिल किया जाता है। इसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट्स के रूप में प्रेडनिसोन (Prednisone) पाया जाता है। ये दवा हार्ट इंफेक्शन के अलावा दूसरी कंडिशन जैसे कि अर्थराइटिस, ब्लड डिसऑर्डर्स, ब्रीदिंग प्रॉब्लम्स, सीवियर एलर्जी, स्किन डिजीज, कैंसर, इम्यूम सिस्टम डिसऑर्डर आदि में उपयोग की जाती है। यह कई बीमारियों के प्रति इम्यून सिस्टम के रिस्पॉन्स को कम करने का काम करती है ताकि सूजन, एलर्जिक रिएक्शन के लक्षणों को कम किया जा सके।
और पढ़ें: नाइट्रोग्लिसरीन : हार्ट पेशेंट इस दवा के सेवन से पहले बरतें सावधानी!
हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स में शामिल डेल्टासोन का यूज कैसे करें (How to use Deltasone)
इस दवा का उपयोग ओरली फूड या मिल्क के साथ किया जाता है। पानी के साथ भी इसे लिया जा सकता है। अगर दवा के लिक्विड फॉर्म का यूज किया जा रहा है तो डोज को ठीक से मापना जरूरी होता है। डॉक्टर के बताए गए तरीके से ही दवा का उपयोग डोज के अनुसार करें।

हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स (Corticosteroid drugs) में शामिल डेल्टासोन (Deltasone) के साइड इफेक्ट्स
दवा के उपयोग से थकान, वजन में कमी, मसल्स पेन, सिर में दर्द, थकान, चक्कर आना जैसे साइड इफेक्ट्स नजर आ सकते हैं। अगर ये लक्षण ठीक ना हो और समय के बिगड़ते जाएं तो डॉक्टर से कंसल्ट करें। वे डोज को कम या एडजस्ट कर सकते हैं। 10 टैबलेट वाली स्ट्रिप की ऑनलाइन कीमत 10 रुपए के आसपास है।
हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स (Corticosteroid drugs in heart infections) में मेडरॉल (MEDROL) का यूज
हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स (Corticosteroid drugs in heart infections) में मेडरॉल का नाम भी आता है। इसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में 6मेथिलप्रेडिनिसोलोन (6-methylprednisolone) पाया जाता है। इस दवा का उपयोग हार्ट इंफेक्शन के साथ ही दूसरी मेडिकल कंडिशन जैसे कि अस्थमा, स्किन और आई डिसऑर्डर, ल्यूपस इरिदीमटेसस (lupus erythematosus) आदि में होता है। यह इंफ्लामेशन का कारण बनने वाले सब्सटेंस की रिलीज को रोककर काम करता है।
हार्ट इंफेक्शन (Heart Infection) में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स में मेडरॉल (Medrol) का यूज कैसे करें
दवा का उपयोग खाने के साथ किया जाना चाहिए ताकि स्टमक को अपसेट होने से रोका जा सके। दवा का डोज और समय मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है। दवा का उपयोग डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीक से ही करना चाहिए। इसे अपनी मर्जी से बंद ना करें। अच्छा महसूस होने पर भी दवा को जारी रखें। कुछ कंडिशन में दवा को बंद करना स्थिति को बदतर बना सकता है।
और पढ़ें: वायरल मायोकार्डिटिस : इस तरह से किया जाता है इस हार्ट कंडीशन का ट्रीटमेंट!
हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स (Corticosteroid drugs in heart infections): मेडरॉल के साइड इफेक्ट्स (Medrol)
इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर को बता देना चाहिए अगर हड्डियों से जुड़ी कोई परेशानी, मूड डिसऑर्डर याहाय ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं या डायबिटीज की समस्या है। दवा के उपयोग से स्किन का पतला होना, बोन की डेंसिटी कम होना, वजन बढ़ना और मूड में बदलाव आना जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर साइड इफेक्ट्स कुछ समय में ठीक ना हो तो इस बारे में डॉक्टर से सलाह लें। बता दें कि 10 टैबलेट वाली स्ट्रिप की ऑनलाइन कीमत 41 रुपए के आसपास है।
नोट: यहां बताई गई हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स (Corticosteroid drugs in heart infections) का उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करें। हमारा उद्देश्य इन ब्रांड्स का प्रचार करना नहीं ब्लकि अपने पाठकों को जानकारी देना है। अत: यहां उपलब्ध जानकारी को चिकित्सा का विकल्प ना मानें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां से आप दवा खरीदते हैं उसके अनुसार दवा की कीमतों भी अंतर हो सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स (Corticosteroid drugs in heart infections) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।