और पढ़ें : हार्ट के मरीजों में फ्लू वैक्सीन, दिल के दौरे के खतरे को कम करती है: एक्सपर्ट राय
नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं? (Side effects of Nitroglycerin drugs)
नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जैसे:
इन लक्षणों के अन्य शारीरिक तकलीफ हो सकती हैं। इसलिए इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से अच्छी तरह से समझना जरूरी है।
और पढ़ें : हायपरटेंशन डे (Episode 1): Mrs. मुक्ता ऐसे रखती हैं अपने बीपी को कंट्रोल!
नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के सेवन से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें? (Tips for Nitroglycerin drugs)
नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के सेवन से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स को जीभ के नीचे रखकर (यह दवा अपने आप घुल जाएगी) सेवन करना चाहिए या फिर डॉक्टर से जरूर पूछें दवा कैसे लेनी है।
- सिल्डेनाफिल (Sildenafil), तडालाफिल (Tadalafil), वॉर्डनफिल (Vardenafil), और अवानाफिल (Avanafil) जैसी दवाओं का अगर आप सेवन करते हैं, तो नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के साथ इनका सेवन ना करें, क्योंकि इससे ब्लड प्रेशर कम (Low blood pressure) हो सकता है।
- अगर आप पहले से किसी भी मेडिकेशन का सेवन कर रहें हैं, तो इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें।
- नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के सेवन के साथ-साथ एल्कोहॉल (Alcohol) का सेवन ना करें। ऐसा करने से ब्लड प्रेशर कम (Low blood pressure) हो सकता है।
- ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) करवाने वाली महिलाओं को नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स का सेवन नहीं करना चाहिए या डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।
- 18 साल से कम उम्र के बच्चों को ये दवा प्रिस्क्राइब नहीं की जाती है।
इन बातों को हमेशा ध्यान रखें और फिर नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स का सेवन करना चाहिए।
नोट: नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के सेवन से एलर्जी की समस्या काफी रेयर मानी जाती है, लेकिन इसके सेवन से अगर आपको सांस लेने में परेशानी (Breathing) हो, निगलने में समस्या हो या जीभ (Tongue) या गले (Throat) में सूजन (Swelling) हो, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आप हार्ट डिजीज या नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स (Nitroglycerin) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप हार्ट डिजीज के शिकार हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर और हार्ट डिजीज के लक्षणों को समझकर जल्द से जल्द इलाज शुरू करेंगे और नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स (Nitroglycerin drugs) प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।
आप अपने दिल का ख्याल कितने अच्छे से रखते हैं? जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलें।