दिल हमारे शरीर का एक मस्कुलर ऑर्गन है, जो सर्कुलेटरी सिस्टम की ब्लड वेसल्स के माध्यम से रक्त पंप करता है। हमारा दिल यानी हार्ट एक मिनट में 60 से लेकर 100 बार धड़कता है। यह हर एक धड़कन के साथ शरीर में खून भेजता है, जो हर सेल तक ऑक्सीजन ले कर जाता है। खून ऑक्सीजन को कोशिकाओं तक पहुंचाने के बाद फिर से हार्ट तक वापस आ जाता और हमारा दिल खून को फेफड़ों तक और अधिक ऑक्सीजन लाने के लिए भेजता है। यह तो था हार्ट के काम करने का तरीका। लेकिन, क्या आप हार्ट वॉल्व और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में जानते हैं? आइए जानते हैं, हार्ट वॉल्व डिसऑर्डर्स (Heart Valve Disorders) के बारे में विस्तार से: