हमारे शरीर के लिए नमक जरूरी होता है लेकिन नमक की ज्यादा मात्रा शरीर को नुकसान पहुंचाने का काम भी करती है। जिन लोगों को हाय ब्लड प्रेशर की समस्या होती है, उन्हें नमक कम खाने की सलाह दी जाती है। हाय ब्लड प्रेशर (High blood pressure) को कंट्रोल न किया जाए, तो दिल की बीमारियां शुरू हो जाती हैं। हार्ट इंफेक्शन में कम नमक की डायट जरूरी होती है। क्लिनिकल हाइपरटेंशन में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें, तो पैक्ड स्नैक्स या चिप्स में नमक की अधिक मात्रा होती है, उन्हें वॉर्निंग के तौर पर पैकेट में निर्देश देना चाहिए। ज्यादा नमक का सेवन न केवल हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ाने का काम करता है बल्कि ये हार्ट इंफेक्शन से जूझ रहे लोगों के लिए भी बेहद खतरनाक है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हार्ट इंफेक्शन में कम नमक की डायट (Low salt diet in heart infections) के बारे में जानकारी देगें। जानिए हार्ट इंफेक्शन में कम नमक खाना आखिर क्यों जरूरी होता है।