स्टमक कैंसर के लिए इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy for stomach cancer) का उपयोग तब किया जाता है जब कैंसर एडवांस्ड होता है, शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल चुका होता है या यह वापस आ जाता है। स्टमक कैंसर के लिए इम्यूनोथेरेपी ऐसी दवाओं का उपयोग है जो किसी व्यक्ति की अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर कोशिकाओं को अधिक प्रभावी ढंग से खोजने और नष्ट करने में मदद करती हैं। इसके लिए दो दवाओं का उपयोग किया जाता है जिसमें निवोलुम्ब Nivolumab (Opdivo) और पेम्ब्रोलाइजुमाब Pembrolizumab (Keytruda) शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
1.केट्रूडा (Keytruda)
केट्रूडा स्टमक कैंसर के लिए इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy for stomach cancer) में उपयोग होने वाली ड्रग है। इस दवा में पेम्ब्रोलाइजुमाब (Pembrolizumab) एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में पाया जाता है। यह दवा इम्यून सिस्टम की कैंसर सेल्स से लड़ने में मदद करती है। हमारी बॉडी का इम्यून सिस्टम बीमारियों के अंगेस्ट नैचुरली लड़ता है। इम्यून सिस्टम कुछ निश्चित प्रकार की कोशिकाओं की मदद से बॉडी में इंफेक्शन का पता लगाता है और इंफेक्शन और बीमारियों से लड़ता है। कैंसर सेल्स इन कोशिकाओं से छिपने के लिए पीडी1 PD-1 पाथवे का यूज करती हैं। जिससे इम्यून सिस्टम उन पर अटैक नहीं कर पाता और वे कोशिकाएं बढ़ती और फैलती जाती हैं। यह दवा पीडी1 पाथ वे को ब्लॉक कर देती है। जिससे कैंसर सेल्स छुप नहीं पातीं। यह इम्यून सिस्टम की कैंसर सेल्स को सर्च करने और उनसे लड़ने में मदद करती है।
हालांकि केट्रूडा के कारण इम्यून सिस्टम बॉडी के नॉर्मल ऑर्गन और टिशूज पर अटैक कर सकता है और उनके कार्य को प्रभावित कर सकता है। कई बार ये स्थिति मरीज की मौत का कारण भी बन सकती है। यह स्थिति ट्रीटमेंट के बाद या ट्रीटमेंट के दौरान भी बन सकती है। इस दवा का उपयोग स्टमक कैंसर के अलावा दूसरे प्रकार के कैंसर में भी होता है।
और पढ़ें: एक्यूट लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया के लिए टार्गेटेड थेरिपी: इन ड्रग्स से रोका जाता है कैंसर को फैलने से
स्टमक कैंसर के लिए इम्यूनोथेरिपी ड्रग केट्रूडा के साइड इफेक्ट्स (Side effects of immunotherapy drug)
इस दवा के उपयोग से कफ, सांस लेने में परेशानी, सीने में दर्द, डायरिया, उल्टी, जी मिचलाना, एब्डोमिनल पेन, डार्क कलर यूरिन, सिर में दर्द, तेज धड़कन, वजन का बढ़ना या कम होना, मूड में बदलाव, सेक्स ड्राइव में कमी आदि हो सकते हैं। इस बारे में डॉक्टर पहले ही जानकारी दे देते हैं। यह दवा इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है। सिंगल यूनिट इंजेक्शन की ऑनलाइन कीमत 50 हजार रुपए के लगभग है।

2.ओपडिवो Opdivo
आपेडिवो स्टमक कैंसर के लिए इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy for stomach cancer) में उपयोग होने वाली ड्रग है। यह पीडी1 (PD1) प्रोटीन को टार्गेट करती है। यह प्रोटीन कैंसर सेल्स को दूसरी कोशिकाओं पर अटैक करने में मदद करता है। यह दवा पीडी1 को ब्लॉक कर कैंसर सेल्स के प्रति इम्यून रिस्पॉन्स को बूस्ट करने में मदद करती है। यह कुछ ट्यूमर को सिकोड़ने और उसकी ग्रोथ को कम करने में भी मदद करती है। इसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के तौर पर निवोलुम्ब (Nivolumab) पाया जाता है। स्टमक कैंसर के अलावा दूसरे कई कैंसर के इलाज में भी इस दवा का उपयोग किया जाता है। गैस्ट्रिक कैंसर के इलाज में भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
स्टमक कैंसर के लिए इम्यूनोथेरिपी ड्रग आपेडिवो के साइड इफेक्ट्स (Side effects of immunotherapy drug)
इस दवा के उपयोग से त्वचा का सुन्न होना, हाथ और पैर में जलन होना, जी मिचलाना, थकान, डायरिया, उल्टी, भूख ना लगना, एब्डोमिनल पेन, कब्ज, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, सांस लेने में परेशानी, थकान, खुजली, कमजोरी, कफ, फीवर, सिर में दर्द जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यह दवा इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।
इसके 100 एमजी के इंजेक्शन की ऑनलाइन कीमत 58 हजार रुपए है।
और पढ़ें: पैंक्रियाटिक कैंसर में इम्यूनोथेरिपी के दौरान किया जाता है इन दवाओं का इस्तेमाल!
नोट: ऊपर बताई गई किसी भी दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें। हमारा उद्देश्य इन ब्रांड्स का प्रचार करना नहीं ब्लकि अपने पाठकों को जानकारी देना है। अत: यहां उपलब्ध जानकारी को चिकित्सा का विकल्प ना मानें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां से आप दवा खरीदते हैं उसके अनुसार दवा की कीमतों भी अंतर हो सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको स्टमक कैंसर के लिए इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy for stomach cancer) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।