पैप स्मीयर टेस्ट, कॉल्पोस्कोपी या बायोप्सी रिपोर्ट्स से कैंसर डिटैक्ट किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर के इलाज (Treatment for Stage 3 Cervical cancer) के लिए सर्जरी की मदद ले सकते हैं। हालांकि सर्जरी से पहले निम्नलिखित टेस्ट भी अनिवार्य रूप से करवाया जाता है, जो इस प्रकार हैं-
- बॉडी सीटी स्कैन (Body CT scan)
- बॉडी एमआरआई (Body MRI)
- चेस्ट एक्स-रे (Chest x-ray)
- पीईटी स्कैन (PET scan)
इन सभी टेस्ट के बाद अगर पेशेंट किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं, तो अन्य टेस्ट की भी सलाह दी जा सकती है और फिर इलाज शुरू किया जाता है। इन टेस्ट की पूरी जानकारी के लिए स्टेज 1 सर्वाइकल कैंसर (Stage 1 Cervical cancer) के आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें।
और पढ़ें : ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामः ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए बस 5 स्टेप्स
और पढ़ें : ल्यूकेमिया vs लिंफोमा: ल्यूकेमिया और लिंफोमा के लक्षण और इलाज के बारे में यहां जानें!
स्टेज 3 सर्वाइकल कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Stage 3 Cervical cancer)
सर्वाइकल कैंसर के स्टेज 3 में पहुंचने पर इलाज के लिए कीमोथेरिपी और रेडियोथेरिपी एक साथ दी जाती है। हालांकि डॉक्टर सबसे पहले पेशेंट के हेल्थ कंडिशन को भी मॉनिटर करते हैं और अगर पेशेंट कैंसर के साथ-साथ किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित हैं, तो उसे भी ध्यान में रखकर कीमोरेडियोथेरिपी (Chemoradiotherapy) की मदद से इलाज शुरू करते हैं।
कीमोरेडियोथेरिपी (Chemoradiotherapy)
कीमोरेडियोथेरिपी की सहायता से कैंसर सेल्स को खत्म किया जाता है। इस दौरान रेडियोथेरिपी (Radiotherapy) के कोर्स को पूरा होने के आखरी दिनों में ब्रेकीथेरिपी (Brachytherapy) भी दी जाती है। कीमोरेडियोथेरिपी के शुरुआती दिनों में कीमोथेरिपी सप्ताह में एक या दो बार दी जाती है। वहीं रेडियोथेरिपी 5 सप्ताह तक दी जाती है।
कीमोथेरिपी के साइडइफेक्ट्स क्या हैं? (Side effects of Chemotherapy)
कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान इलाज के रूप में कीमोथेरिपी कैंसर पेशेंट्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, लेकिन इसकी वजह से कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। जैसे:
कीमोथेरिपी की वजह से होने वाले इन साइड इफेक्ट्स को कम करने के लिए डॉक्टर मेडिकेशन प्रिस्क्राइब करते हैं। वहीं कुछ महिलाएं कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कीमोथेरिपी से इस लिए डरती हैं, क्योंकि इससे बाल झड़ने (Hair loss) लगते हैं। हालांकि इन दिनों एडवांस कीमोथेरिपी से कम से कम हेयर लॉस हो सकता है या फिर आप कुछ समय के लिए विग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) की वजह ब्रेस्ट को सर्जरी कर हटाया जाना है, तो ऐसे में सिलिकॉन ब्रेस्ट का विकल्प भी अपनाया जा सकता है।
और पढ़ें : कीमोथेरिपी के साइड इफेक्ट्स को कम किया जा सकता है, इस तरह के योगासन और डायट से
ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए।
अगर आप सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) या स्टेज 3 सर्वाइकल कैंसर (Stage 3 Cervical cancer) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) के शिकार हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर और स्टेज 3 सर्वाइकल कैंसर (Stage 3 Cervical cancer) के लक्षणों को समझकर जल्द से जल्द इलाज शुरू करेंगे।
महिलाओं के लिए आहार एवं पोषण (Women’s diet and nutrition) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।