विश्वभर में ओवेरियन कैंसर महिलाओं के मृत्यु का कारण बनने वाले 7 वें कैंसर में से एक है। भारत में, यह तीसरा सबसे आम कैंसर है – हर साल यह लगभग 60,000 महिलाओं को प्रभावित करता है। इसके आकड़े बढ़ते जा रहे हैं! यह एक अत्यधिक तेजी से बढ़ने वाला कैंसर है, जिसका मृत्यु अनुपात बहुत अधिक है। कैंसर का इलाज ज्यादातर मामलों में समय पर इसलिए नहीं हो पाता है, क्योंकि कैंसर के लक्षण (Symptoms of cancer) जल्दी नजर नहीं आते हैं या लंबे समय तक इन लक्षणों पर किसी का ध्यान नहीं जा पाता है। यह अंडाशय के विभिन्न भागों में, बिना किसी प्रमुख लक्षण के हो सकता है, जैसे रोगी को पेट में सूजन (Abdominal swelling), अपच (Indigestion), और कभी-कभी मूत्र संबंधी विकारों के कारण भी। ये लक्षण, कई अन्य समस्याओं के सामान्य लक्षण भी हो सकते हैं; इसलिए, प्रारंभिक अवस्था में ओवेरियन कैंसर (Ovarian cancer) की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, ओवेरियन कैंसर (Ovarian cancer) को हराने का एकमात्र प्रभावी तरीका यही है कि इसका समय रहते जल्द से जल्द निदान किया जाए। जानें महिलाओं में होने वाले कैंसर के बारे में :