और पढ़ें : ओवेरियन सिस्ट (Ovarian Cyst) से राहत दिलाएंगे ये 6 योगासन
किन स्थितियों में ओवेरियन कैंसर के लिए BRCA टेस्टिंग की सलाह दी जाती है? (BRCA Testing for Ovarian Cancer)
आनुवंशिक ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर के लिए जेनेटिक टेस्टिंग यानी BRCA टेस्टिंग से पहले जेनेटिक काउंसलिंग जरूरी है। आमतौर पर जेनेटिक टेस्ट इन स्थितियों में करने की सलाह दी जाती है, अगर:
- आपकी ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर की स्ट्रांग फैमिली हिस्ट्री हो।
- ब्रेस्ट कैंसर की निजी हिस्ट्री हो और कुछ खास मापदंड को पूरा करते हो जैसे निदान की उम्र, कैंसर का प्रकार, दोनों ब्रेस्ट्स में किसी खास अन्य कैंसर की मौजूदगी या फैमिली हेल्थ हिस्ट्री।
- ओवेरियन (Ovarian), फैलोपियन ट्यूब (Fallopian Tube), या प्रायमरी पेरिटोनियल कैंसर (Primary Peritoneal Cancer) का निजी इतिहास।
- आपके परिवार में एक नॉन BRCA1, BRCA2, या अन्य इनहेरिटेड म्युटेशन।
जेनेटिक काउंसलर रोगी और उसके परिवार को सबसे बेहतर टेस्टिंग स्ट्रेटेजी के बारे में जानने में भी मदद कर सकते हैं। अगर हो सके तो आपके परिवार में अगर किसी को ब्रेस्ट, ओवेरियन या अन्य BRCA से संबंधित कैंसर है तो उसका यह टेस्ट कराएं। लेकिन, अगर आपके परिवार में ऐसा कोई नहीं है तो अप्रभावित व्यक्ति से भी जेनेटिक टेस्टिंग की शुरुआत की जा सकती है। हालांकि, हो सकता है कि इस टेस्ट के रिजल्ट अधिक सहायक साबित न हो। अब जानते हैं एडवांस्ड ओवेरियन कैंसर और BRCA टेस्ट (Advanced Ovarian Cancer and BRCA test) के परिणामों के बारे में।
और पढ़ें : क्या होता है BRCA1 और BRCA2 जीन और ब्रेस्ट कैंसर से क्या है इसका संबंध?
ओवेरियन कैंसर के लिए BRCA टेस्टिंग के परिणाम? (Results for BRCA Testing)
जेनेटिक टेस्टिंग के बाद भी जेनेटिक काउन्सलिंग बेहद जरूरी है ताकि आप टेस्ट रिजल्ट के बारे में जान पाएं और अपने और अपने परिवार के बारे में अगले कदम को निर्धारित कर पाएं। इसका अर्थ यह है कि आप इस संभावना को कम करने के लिए कदम उठा सकते हैं कि आपको कैंसर होगा। यही नहीं, यदि आप को यह कैंसर होता है तो आप जल्दी कैंसर का पता लगा सकते हैं।
पॉजिटिव टेस्ट रिजल्ट (Positive Test Result)
अगर आपको पहले ही ब्रेस्ट या ओवेरियन कैंसर है, तो एक पॉजिटिव टेस्ट रिजल्ट से आपको उपचारों के बारे में निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
आपके परिवार के लिए इसका क्या अर्थ है?

नेगेटिव टेस्ट रिजल्ट (Negative Test Result)
अगर आपका टेस्ट रिजल्ट नकारात्मक है तो इसका अर्थ है कि टेस्ट में म्युटेशन का निदान नहीं हुआ है। हालांकि, आपके लिए इसका क्या अर्थ है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको पहले से ही ब्रेस्ट या ओवेरियन कैंसर है या नहीं। अगर आपको पहले ही ब्रेस्ट या ओवेरियन कैंसर है तो इसका अर्थ है कि एक नकारात्मक टेस्ट का अर्थ यह है कि टेस्ट में कोई म्युटेशन नहीं मिला, जो आपके कैंसर का कारण बना हो। इस स्थिति में हो सकता है कि अन्य टेस्ट कराए जाएं।
आपके परिवार के लिए इसका क्या अर्थ है?
- नेगेटिव टेस्ट रिजल्ट का अर्थ यह है कि आपके परिवार में ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर की इनहेरिटेड म्युटेशन के कारण होने की संभावना कम है, जब तक कि किसी अन्य रिश्तेदार में यह समस्या न हो।
- आपके परिवार के उन सदस्यों में जेनेटिक टेस्टिंग, जिन्हें ब्रेस्ट या ओवेरियन कैंसर नहीं हुआ है, तब तक मददगार होने की संभावना नहीं है, जब तक कि किसी अन्य रिश्तेदार को म्युटेशन में यह समस्या न हो।
- कुछ मामलों में टेस्टिंग उन अन्य फैमिली मेंबर के लिए मददगार हो सकती है, जिसे ब्रेस्ट या ओवेरियन कैंसर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आपके परिवार में इनहेरिटेड म्युटेशन हो लेकिन आप इनहेरिट न हो।
और पढ़ें : बी-सेल लिंफोमा : इम्यून सिस्टम सेल्स के इस कैंसर का उपचार है संभव!
यह तो थी ओवेरियन कैंसर के लिए BRCA टेस्टिंग (BRCA Testing for Ovarian Cancer) के बारे में पूरी जानकारी। हालांकि BRACA जीन टेस्ट से BRCA1 और BRCA2 जीन में म्युटेशन की अधिकता का पता लगाया जा सकता है। लेकिन आपको कोई ऐसी जीन म्युटेशन भी हो सकती है, जिसका टेस्ट से न पता चल सके। ऐसा भी हो सकता है कि आपको हेरेडिटरी कैंसर होने का जोखिम अधिक हो। ऐसा भी हो सकता है कि आपके परिवार में किसी व्यक्ति में हाय रिस्क जीन हो, जिनकी पहचान शोधकर्ता अभी नहीं कर पाएं हैं। शोधकर्ता अभी जीन म्युटेशन के बारे में स्टडी कर रहे हैं जो कैंसर के जोखिम को बढ़ाते हैं। यही नहीं, नए जीन टेस्ट्स को भी विकसित किया जा रहा है। ऐसे में, अगर आपको लगता है कि आपको ओवेरियन कैंसर या अन्य कैंसर होने की संभावना अधिक है तो डॉक्टर से इस टेस्ट के बारे में जानें और नियमित रूप से चेकअप कराते रहें ताकि आप इस समस्या से बच सकें।