50 के बाद प्रेग्नेंसी प्लानिंग: मिसकैरिज (miss carriage): यह समस्या गर्भधारण करने वाली किसी भी उम्र की महिला को हो सकती है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि 50 के बाद इसकी संभावना अधिक होती है।
50 के बाद प्रेग्नेंसी प्लानिंग: इक्टोपिक प्रेग्नेंसी (Ectopic Pregnancy): इस उम्र में मां बनने वाली महिलाएं यह जान लें इसमें बेबी बच्चेदानी में न ठहरकर फैलोपियन ट्यूब या अंडेदानी में भी फंस जाता है।
50 के बाद प्रेग्नेंसी प्लानिंग: प्रीक्लेम्पसिया (Preeclampsia): इस उम्र में भारत में 8 से 10 फीसदी प्रेग्नेंट महिलाएं प्रीक्लेम्पसिया जूझ रही हैं। गर्भधारण के दौरान यह समस्या उनके जान के लिए एक जंजाल है। प्रीक्लेम्पसिया का मुख्य लक्षण हाई ब्लड प्रेशर जो इस दौरान महिला के जान का खतरा पैदा करता है।
50 के बाद प्रेग्नेंसी प्लानिंग: सिजेरियन डिलिवरी (Caesarean Section): 50 के बाद गर्भ धारण करने वाली महिलाओं के लिए यह रिस्क भी होता है कि इसमें सिजेरियन सेक्शन के ज्यादा चांसेस होते हैं।
50 के बाद प्रेग्नेंसी प्लानिंग: जेस्टेशनल डायबिटीज (Gestational diabetes): 50 साल के बाद महिलाओं में जेस्टेशनल डायबिटीज एक आम समस्या है, खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए। अब दिक्कत यह है कि इसमें शिशु को जेनेटिक बीमारियां होने का बड़ा रिस्क होता है।
हायपरटेंशन (Hypertension): हाईपरटेंशन को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी कहते हैं, एक पुरानी मेडिकल टर्म है जिसमें धमनियों में खून का दबाव बढ़ जाता है। इस उम्र में मां बनने के लिए इस समस्या से जूझना पड़ सकता है।
स्टिल बर्थ (stillbirth): एक तो 50 के बाद गर्भवती होना फिर पता चलना कि बच्चा तो पेट में दम तोड़ चुका है, यह डर और दुख भी महिलाओं को सताता है। दरअसल, गर्भावस्था के 20वें हफ्ते के बाद लेकिन डिलीवरी से पहले कोख में ही शिशु की मौत होना स्टिलबर्थ (Still Birth) कहलाता है। इसलिए ध्यान रहे कि अगर आप इस उम्र में मां बनना चाहती हैं तो पहले इन चीजों के तैयार हो जाएं और डॉक्टर से सलाह लेना बिल्कुल न भूले
प्री-मैच्योर डिलिवरी (Premature Delivery): इस उम्र पर गर्भधारण करने वाली महिलाओं को ‘प्री-मैच्योर डिलिवरी’ का बड़ा खतरा होता है।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में मूली का सेवन क्या सुरक्षित है? जानें इसके फायदे और नुकसान
50 के बाद प्रेग्नेंसी प्लानिंग में रिस्क (Pregnancy Risk after age 50)
सुख पाना और 50 के बाद मां बनना में बहुत अंतर है। पहली कंडीशन में सब एक नेचुरल प्रोसेज है और महिला का शरीर इस अवस्था के लिए शत-प्रतिशत फिट होता है। वहीं, दूसरी कंडीशन में यह मां बनना किसी मेजर ऑपेशन से कम नहीं है। इसलिए 50 के बाद मां बनने महिलाओं के बच्चे में कई तरह की बीमारियां और विकार देखे जा सकते हैं। साथ ही महिला पर भी इसका बुरा असर दिखाई दे सकता है।
50 के बाद प्रेग्नेंसी प्लानिंग: बच्चों में हो सकती है लर्निंग डिसएबिलिटीज (Learning Disabilities)
- डिलीवरी के बाद महिला के शरीर के किसी भी अंग को बड़ा जोखिम उठाना पड़ सकता है, जिसे बर्थ डिफेक्ट्स (Birth Defects) कहते हैं।
- डाउन सिंड्रोम (Down Syndrome) में आमतौर पर बच्चे के शारीरिक विकास में देरी, चेहरे में विषमता और हल्की बौद्धिक विकलांगता की समस्या हो सकती है।
- लो बर्थ वेट (Low Birth Rate): दरअसल, जन्म के समय 2.5 किलो से कम वजन के शिशुओं को कम वजन वाले यानी लो बर्थ वेट बेबी कहते है।
- ऑटिज्म और ब्रेस्ट कैंसर (Autism and Breast Cancer): 50 के बाद जन्म देने वाली महिलाओं की बच्चियों (Girls) में ऑटिज्म और ब्रेस्ट कैंसर की संभावना होती है। साथ ही इन बच्चियों का कद भी सामान्य लड़कियों से छोटा होता है।
जेनेटिक डिसऑर्डर (Genetic Disorder): इस उम्र में जन्म देने वाले बच्चों में विसंगतियां होने का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है। आंकड़ों के मुताबिक, 20 की उम्र के दौर में जेनेटिक डिसऑर्डर के साथ पैदा होने वाले बच्चों की संभावना 2,500 में एक है, जबकि 40 की उम्र में यह संभावना 350 में एक हो जाती है। वहीं, 50 के बाद ऐसे विसंगति वाल बच्चों की संख्या और बढ़ जाती है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान अल्फा फिटोप्रोटीन टेस्ट(अल्फा भ्रूणप्रोटीन परीक्षण) करने की जरूरत क्यों होती है?
क्या है प्रेग्नेंसी की सही उम्र
वैसे तो 20 से 30 के बीच मां बनना बेहद आसान और सहूलियतभरा होता है। लेकिन, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, 20 साल की उम्र से पहले मां बनने वाली महिलाओं के बच्चे में जन्म के दौरान मौत का खतरा सबसे अधिक होता है। वहीं, 15 से 19 साल की लड़कियों की मौत प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली परेशानी के कारण हो जाती है।