प्रेग्नेंसी प्लानिंग में ऑव्युलेशन (Ovulation) की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि आप मां बनना चाहती हैं और इसके लिए प्रयास कर रही हैं, तो सबसे पहले आपको आपका आपके ऑव्युलेशन का सही समय पता हाेना चाहिए। आपके लिए यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि आपके मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान वो कौन से दिन होते हैं, जब आपके कंसीव करने की संभावना सबसे अधिक होती है। इन संभावित दिनों को ही ऑव्युलेशन पीरियड (ovulation Period) कहा जाता है। हम यह भी कह सकते हैं कि प्रेग्नेंसी के लिए ऑव्युलेशन एक चरण है, जो एक महिला के मासिक धर्म चक्र (Menstrual cycle) के दौरान होता है। जब अंडाशय, अंडे का निर्माण करता है। ऑव्युलेशन (Ovulation) महिलाओं के लिए प्रजनन का सबसे अच्छा समय माना जाता है। आइए जानते हैं कि ऑव्युलेशन है क्या, ऑव्युलेशन कैलक्युलेटर (Ovulation Calculator) क्या है और ऑव्युलेशन कैलक्युलेटर (Ovulation Calculator), प्रेग्नेंसी में कैसे मदद करता है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें