हम सब किसी न किसी चीज से अवश्य ही डरते हैं। भय हमारे जीवन की अन्य भावनाओं की तरह ही एक अहसास है। भय के और भी कई प्रकार हो सकते हैं। जब यह भय बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो फोबिया का रूप ले लेता है। ऐसा भी माना जाता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं इसका सामना अधिक करती हैं।