क्या आपके बच्चे को सोशल फोबिया (Social phobia in kids)? अगर आपके घर कोई मेहमान आ जाए तो क्या वह शर्माता और घबराता है। नए लोगों से मिलने में डरता है, तो इसे आम समस्या न समझें। ये लक्षण बच्चे में ‘सोशल फोबिया’ (Social Phobia) को दर्शाते हैं। सोशल फोबिया एक प्रकार की मानसिक समस्या है, जिसे सोशल एंग्जायटी (Social Anxiety), सामाजिक चिंता या सामाजिक तनाव भी कहते हैं। ऐसे बच्चे इस बात पर ज्यादा ध्यान देते हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे? सोशल फोबिया बच्चों के मानसिक विकास के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस समस्या के लिए हैलो स्वास्थ्य ने बात की चिल्ड्रेन फर्स्ट की हेड और मनोवैज्ञानिक अंकिता खन्ना से, जिन्होंने बताया कि सोशल फोबिया क्या होता है और बच्चे को इससे कैसे बाहर निकाल सकते हैं।