और पढ़ें: पेशाब में संक्रमण क्यों होता है? जानें इसके कारण और इलाज
तापमान में कमी से हो सकती है पी-शिवरिंग (Sensation of the drop in temperature)
इस विषय पर ज्यादा शोध नहीं है पर तापमान में गिरावट भी इसका एक संभावित कारण हो सकता है। जब कोई यूरिन के समय कपड़े खोलता है, तो पहले से गर्म गर्म शरीर बाहर के ठंडे तापमान के संपर्क में आ जाता है, जिससे ठंड महसूस होती है। इसके परिणामस्वरूप शरीर में कंपकपी होती है। जिससे शरीर को गर्माहट मिलती है। साथ ही जब शरीर से गर्म यूरिन निकल जाती है, तो शरीर का तापमान थोड़ा कम हो जाता है, जिसके कारण कंपकपी हो सकती है।
ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम और पेरिफेरल नर्वस सिस्टम के मिक्स सिग्नल (Mixed signals in the autonomic nervous system and peripheral nervous system)
पेशाब के समय कंपकपी का सेंट्रल नर्वस सिस्टम से संबंध हो सकता है। खासकर मिक्स सिग्नल की वजह से ऐसा हो सकता है क्योंकि आपका पेरफेरल नर्वस सिस्टम आपके मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और अन्य अंगों को इनफॉर्मेशन भेजता है। साथ ही इसमें ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम भी शामिल होता है, जो कि शरीर की अनैच्छिक प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करता है।
हेल्थ एंड वेलफेयर एक्सपर्ट कालेब बैक के अनुसार, ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम(ANS) यूरिनेशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ANS को दो भागों में बांटा गया है। सिम्पेथेटिक या इमरजेंसी सिस्टम, जो आपके रिफ्लेक्सन को नियंत्रित करता है। पैरासिम्पेथेटिक सिस्टम शरीर को रिलैक्स करता है और इसे नॉर्मल स्थिति में लौटाता है।
जब आपका गॉलब्लेडर भरा होता है, तो रीढ़ की हड्डी की नसें एक्टिव होती हैं, जिससे पैरासिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम प्रतिक्रिया में आता है और पेशाब को शरीर से बाहर धकेलता है। इससे शरीर के ब्लड प्रेशर में गिरावट आती है। सिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम उसे रिकवर करने के लिए कैटेचोलमीनेस (catecholamines) न्यूरोट्रांसमीटर शरीर में बढ़ता है, जिससे नर्वस सिस्टम में सिग्नल मिक्स हो जाते हैं और शरीर में शिवरिंग होती है।
पी शिवरिंग का एक कारण यह भी हो सकता है कि खड़े होने पर ब्लड प्रेशर बढ़ता है और इसलिए पुरुषों में महिलाओं की तुलना में ज्यादा महसूस किया जाता है। हालांकि, अभी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सका है कि पी शिवरिंग का मुख्य कारण क्या है। इस पर अभी कई अध्ययन किए जा रहे हैं, लेकिन अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो हैरान होने या घबराने की जरूरत नहीं है।