यूरिन (Urine) करते समय कंपकपी होना एक अनैच्छिक प्रतिक्रिया है, जिसमें शरीर में हल्का और क्षणिक कंपन होता है। यह शरीर को गर्म करने का एक तरीका है। इसको पी-शिवरिंग कहा जाता है। अचानक से कंपकपी या ठंड का झटका अनएक्सपेक्टेड होता है, जो कि रीढ़ (Spine) की हड्डी से शुरू होकर नीचे की ओर जाता है। कंपकपी सिर्फ तब नहीं होती जब आपको ठंड लगती है, बल्कि यह डर या उत्तेजना के अहसास से भी हो सकती है। कई लोगों को यूरिन के दौरान या उसके बाद कुछ ऐसा महसूस होता है, जिससे उनके शरीर में कंपकपी आती है।