रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम जिसे विलीस-इक्बॉम डिजिज (Willis-Ekbom disease (WED))भी कहते हैं यह एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है। यह समस्या अक्सर आराम करने की स्थिति में दिखाई देती है। यदि आप दोपहर को थोड़ा सुस्ता रहे हैं या रात को बिस्तर में लेट जाएं तो आरएलएस की समस्या खड़ी हो जाती है। इसमें पैरों में ऐंठन या जुंझुनी होने लगती है। ऐसे समय में पैरों को हिलाने की इच्छा तो होती है लेकिन चाह के भी पैरों को हिलाना मुश्किल सा लगने लगता है।