सपनों से जुड़े रोचक तथ्य
सपने सभी देखते हैं
बच्चे हो या बूढ़ें सपने हर कोई देखता है। हम रोज रात में लगभग दो घंटे का वक्त सपने देखने में बीता देते हैं। इस तरह से एक रिपोर्ट ने बताया कि हम अपनी पूरी जिंदगी का छह साल सिर्फ सपने देखने में खर्च कर देते हैं। इसके अलावा पूरी रात में हम 5 से 20 मिनट के ड्यूरेशन पर कई ड्रीम्स देखते हैं।
ड्रीम्स हमें याद नहीं रहते हैं
हम हर रोज जितना सपना देखते हैं, उनमें से सिर्फ 5 प्रतिशत ही याद रख पाते हैं। बाकी के 95 प्रतिशत ड्रीम्स हम भूल जाते हैं। सपने भूल जाने के पीछे का साइंस सिर्फ इतना सा है कि जब हम सो रहे होते हैं तो हमारा दिमाग कोई भी मेमोरी स्टोर नहीं करता है। अब बात रही पांच प्रतिशत सपनों के याद रहने का तो वह रैपिड आई मूवमेंट स्लीप के दौरान आते हैं, जिसमें हमारा दिमाग सोया नहीं रहता है और मेमोरी को स्टोर करता है।
और पढ़ें : जब बच्चे को डरावने सपने आए तो उसे कैसे हैंडल करें ?
क्या सपने ब्लैक एंड व्हाइट होते हैं?
हां, ड्रीम्स ब्लैक एंड व्हाइट होते हैं। ज्यादातर सपने तो हम रंगीन देखते हैं, लेकिन कुछ सपने हमें रंगहीन भी आते हैं। एक अध्ययन में कुछ लोगों से उन्हें याद सपनों में देखे गए रंगों को चुनने के लिए कहा गया तो ज्यादातर लोगों ने ब्लैक और व्हाइट पर ही टीक लगाया। इससे ये साबित होता है कि हम रंगीन के साथ-साथ ब्लैक एंड व्हाइट सपने भी देखते हैं।
क्या सपनों में हम उड़ना सीखते हैं?
हमारे दिमाग का एक हिस्सा होता है एमिग्डेला, जो ड्रीम्स देखने के दौरान काफी एक्टिव हो जाता है। अपने चेतन अवस्था में हम जो भी काम करते हैं एमिग्डेला हमें खतरों से बचाता है। इसके साथ ही आपके लिए हमें सीखने के लिए भी प्रेरित करता है। एमिग्डेला सोते समय ज्यादा एक्टिव होता है और जब हम सपने में किसी खतरे से घिरे होते हैं तो हमें लड़ना और दौड़ना सीखाता है।
और पढ़ें : नींद और सपने से जुड़ी मजेदार बातें
पुरुष और महिलाओं के ड्रीम्स में होता है अंतर
रिसर्च बताती है कि महिला और पुरुषों के सपनों में अंतर होता है। ज्यादातर पुरुषों के सपने में हथियार आते हैं, वहीं महिलाएं कपड़ों के सपने देखती हैं। दूसरी रिसर्च में पुरुषों के सपने हिंसात्मक और फिजिकल एक्टिविटी पर आधारित होते हैं। वहीं, महिलाओं के सपने रिजेक्शन और बातचीत आधारित होते हैं। महिलाओं के सपनों की अवधि पुरुषों की तुलना में ज्यादा होती है और उनके सपनों में ज्यादा चरित्र होते हैं।