सोया फॉर्मूला (Soy formula) को मां के दूध और गाय के दूध के सब्सिट्यूट के तौर पर देखा जाता है। यह सोया प्रोटीन (Soya Protein) से निर्मित होता है। सोया फॉर्मूला 12 महीने से कम उम्र के शिशु के लिए रिकमंड किया जाता है। बता दें कि पेरेंट्स के बीच सोया फॉर्मूला काफी पॉपुरल है, क्योंकि वे सोचते हैं कि यह शिशु को गैस की परेशानी से राहत दिलाने, एलर्जीज को रोकने और बीमारियों से बचाने में मदद करता है। हालांकि, शिशु के लिए सोया फॉर्मूला (soy formula for babies) यूज करने के भी कुछ रिस्क हैं और ये सभी शिशुओं के लिए यह लाभदायक नहीं है। एक्सपर्ट की सलाह या उनके रिकमंड करने के बाद ही इनका उपयोग करना चाहिए। इस आर्टिकल में जानिए शिशु को सोया फॉर्मूला कब दिया जाता है? साथ ही बेस्ट सोया फॉर्मूलाज के बारे में भी जानकारी प्राप्त कीजिए।