बच्चे के मुंह से पहली बार ‘मां’ सुनने पर जो खुशी मिलती है उसका वर्णन शब्दों में करना असंभव है। शुरुआत में बच्चे जब बोलना सिख रहे होते हैं, तो ऐसे में कई बच्चे बोलने की शुरुआत बहुत देर से करते हैं या फिर कम बोलते हैं। जब बच्चे माता-पिता के लाख प्रयास करने के बाद भी बोल नहीं पाते, तो उनका चिंतित होना लाजमी है। पहली बार पेरेंट्स बने लोगों को बच्चे के मानसिक विकास के बारे में सही जानकारी नहीं होती है। सुनीता शाह (बाल चिकित्सा और भाषा चिकित्सक) कहती हैं, यदि आपका बच्ची/बच्चा 18 महीने की हो चुका है और बात नहीं कर रहा है, तो चिंता न करें। आमतौर पर जिस उम्र में बच्चे बात करना सीखते हैं, कुछ बच्चों में उसका समय अलग हो सकता है। अधिकांश बच्चे 18 महीनों तक बहुत से शब्द बोलना शुरू कर देते हैं। बच्चे के बोलने में देरी होने पर पेरेंट्स चिंता न करें बल्कि डॉक्टर की सलाह लें।
यह भी पढ़ें : बीमारी के दौरान शिशु को स्तनपान कराना सही है या गलत?