और पढ़ेंः ऑव्युलेशन टेस्ट किट के नतीजे कितने सही होते हैं?
ऑव्युलेशन टेस्ट किट का परिणाम
ऑव्युलेशन टेस्ट किट के प्रयोग के बाद इसके रिजल्ट को प्राप्त करने के लिए कुछ समय तक इंतजार करें। करीब पांच मिनट के बाद देखने पर इसका परिणाम दिखाई देता है।
- सकारात्मक परिणाम (positive result)- अगर यूरिन में एलएच की मात्रा बढ़ी हुई है तो किट में दिख रही टेस्ट लाइन गहरे रंग की हो जाएगी। इसका मतलब है कि अगले एक-दो दिनों में ऑव्युलेशन शुरू हो जाएगा।
- नकारात्मक परिणाम (negative result)- अगर टेस्ट लाइन का रंग हल्का दिखता है तो आपके शरीर में एचएल हार्मोन के स्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई है और सकारात्मक परिणाम पाने के लिए इस टेस्ट को नियमित अंतराल पर लगातार जारी रखें।
और पढ़ें: हमारे ऑव्युलेशन कैलक्युलेटर का उपयोग करके जानें अपने ऑव्युलेशन का सही समय
ऑव्युलेशन टेस्ट किट को क्या प्रभावित करता है?
नीचे बताई गई स्थितियां ऑव्युलेशन टेस्ट किट के रिजल्ट मे बदलाव कर सकती हैंः
- अगर आप गर्भवती हैं
- अगर आप हाल ही में गर्भवती हुई हैं
- यदि आप मेनोपॉज तक पहुँच चुकी हैं
इंजेक्शन के लिए मेनोट्रोपिन (पेर्गोनॉल®), डैनज़ोल (डैनोक्राइन®), और एचसीजी (जैसे, प्रोफसी या ए.पी.एल.) युक्त इंजेक्शन और कुछ दवाओं का सेवन ऑव्युलेशन टेस्ट किट के रिजल्ट को प्रभावित कर सकता है। अगर आप क्लोमीफीन साइट्रेट (जैसे Clomid® या Serophene®) के साथ थेरेपी कर रहे हैं, तो ऑव्युलेशन टेस्ट किट शुरू करने के लिए सही समय के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें। ज्यादातर मामलों में आपको इन दवाओं को लेने के 3 दिन बाद टेस्ट शुरू करना चाहिए।
और पढ़ेंः ऑव्युलेशन के दौरान दर्द क्यों होता है? इसके उपचार क्या हैं?
ओव्युलेशव टेस्ट किट कितना सही हैं?
जब सही ढंग से लिया जाता है, ओव्यूलेशन परीक्षण लगभग 99% सटीक होते हैं, जो ओएच से पहले होने वाले एलएच के उछाल का पता लगाने के लिए इस्तेमाल होता है। हालांकि ओव्युलेशव टेस्ट किट इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि क्या वास्तव में ओव्युलेशन एक या दो दिन बाद होता है। कुछ महिलाओं में अंडे को छोड़े बिना एलएच हार्मोन में वृद्धि हो सकती है। इस स्थिति को Luteinized Unruptured Follicle Syndrome (LUFS) के रूप में जाना जाता है।
अन्य महिलाओं को पूरी तरह से एलएच हार्मोन में पीक का अनुभव होता है जिसे फॉल्स-पीक्स कहते हैं आमतौर पर पॉलीसिस्टिक ओवरियन डिसीज वाली महिलाओं में यह देखा जाता है।
ऑव्युलेशन डिटेक्शन किट से चेक करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए?
- जांच के दौरान उपयोग होने वाली सभी चीजें साफ होनी चाहिए।
- टेस्ट से लगभग दो घंटे पहले पेय पदार्थों का सेवन न करें। इससे शरीर में ‘एलएच हार्मोन’ का पता लगाना कठिन हो सकता है और टेस्ट का परिणाम गलत आ सकता है।
- किट का उपयोग करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट (प्रयोग की आखिरी तिथि) देखना न भूलें।
- पैकेट पर लिखें निर्देशों को फॉलो करें।
- पांच से दस मिनट के भीतर परीक्षण कार्ड पर रिजल्ट देखें। अगर रिजल्ट पॉजिटिव है तो वह गायब नहीं होगा।
- रिजल्ट पढ़ने के बाद एक बार उपयोग की गई ऑव्युलेशन डिटेक्शन किट को दोबारा यूज न करें।
इनफर्टिलिटी का ट्रीटमेंट करा रही महिलाएं या वे महिलाएं जो सभी मेडिकल कंडिशन सही होने के बावजूद भी कंसीव नही कर पा रही हैं वे डिटेक्शन किट से ऑव्युलेशन का सही समय का पता लगाकर बेबी प्लान कर सकती हैं। यह टेस्ट किट ऐसी महिलाओं के लिए भी उपयोगी है जो फर्टाइल समय को जानकर गर्भधारण को अवॉयड करना चाहती हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और ऑव्युलेशन टेस्ट किट से संबंधित जरूरी जानकारियां आपको मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।