
पीसीओएस और एंडोमेट्रिओसिस (PCOS and endometriosis)
यदि आप पीसीओएस और फर्टिलिटी के साथ संघर्ष कर रही हैं और ट्रीटमेंट कराने के बावजूद कोई खास असर नहीं हो रहा तो आपके डॉक्टर दूसरे कारणों की भी जांच कर सकते हैं। जिसमें एक एंड्रोमेट्रिओसिस भी है। एंडोमेट्रिओसिस उस अवस्था को कहते हैं जिसमें यूट्रस की लाइन के पास के टिशू में जहां पेलविस (pelvis) होता है असामान्य रूप से टिशू विकसित हो जाते हैं। जो फेलोपियन ट्यूब को ब्लॉक कर देते हैं या फिर अंडे व स्पर्म को डैमेज करने का कारण बनते हैं। अमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्स्ट्रेट्रिशियन एंड गायनोकोलॉजिस्ट (American College of Obstetricians and Gynecologists) के अनुसार करीब 40 फीसदी महिलाएं जो इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझती हैं उनमें एंडोमेट्रिओसिस की समस्या रहती है।
और पढ़ें : पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग के हो सकते हैं कई कारण, जानें क्या हैं एक्सपर्ट की राय
एंडोमेट्रिओसिस के लक्षण (Symptoms of endometriosis)
- हेवी पीरियड
- स्टूल और यूरिन पास करते समय दर्द का एहसास होना
- मासिक धर्म के दौरान पेल्विक पेन और संभोग के समय दर्द का एहसास
सामान्य तौर पर एंडोमेट्रिओसिस की बीमारी से पीड़ित हर व्यक्ति में यह लक्षण दिखाई दें ऐसा जरूरी नहीं है। इसलिए किसी प्रकार की जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
और पढ़ें : क्या जानते हैं आप HIV टेस्ट के विंडो पीरियड के बारे में?
जानें कब लेना चाहिए डॉक्टरी सलाह?
पीसीओएस और फर्टिलिटी की समस्या होने पर डॉक्टरी सलाह कब लेना चाहिए यह सवाल जरूर आपके दिमाग में आ सकता है, लेकिन आपको बता दें कि यदि आपको पीसीओएस के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए। ताकि समय पर उचित इलाज व ट्रीटमेंट करा सकें क्योंकि अक्सर महिलाएं इस तकलीफ को सीरियली नहीं लेती और बाद में इसके परिणाम खतरनाक हो जाते हैं। बाद में यह समस्या इनफर्टिलिटी का कारण बन जाती है। यदि आप गर्भवती होना चाहती हैं तो जरूरी है कि जल्द से जल्द पीसीओएस का इलाज कराएं। आपके डॉक्टर आपको फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट से मिलने का सुझाव भी दे सकते हैं। पीसीओएस की बीमारी से ग्रसित कई महिलाएं गर्भवती हुई हैं। ऐसे में इसका यह अर्थ नहीं कि यदि किसी महिला पीसीओएस है तो वह गर्भवती नहीं हो सकती है।
पीसीओएस और फर्टिलिटी के बारे में हमने इस आर्टिकल में काफी कुछ जाना। यह हाॅर्मोन के अनियमितता की वजह से होने वाली समस्या है जो ऑव्युलेशन से भी जुड़ी है, लेकिन इसका इलाज संभव है। समय पर इलाज कराने पर इसका उपचार किया जा सकता है और प्रेग्नेंसी की संभावना को बढ़ाया जा सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और पीसीओएस और फर्टिलिटी से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।