अगर अचानक फ्लू के लक्षण (Flu symptoms) नजर आने लगे, बैक पेन (Back pain) शुरू हो जाए, अचानक खुजली होने लगे है और यहां तक कि आपको ऐसा लगने लगे कि कोविड-19 (Covid-19) हो गया है, तो आप सबसे पहले किसे कॉन्टैक्ट करेंगे? इसका जवाब है फैमिली डॉक्टर। फैमिली डॉक्टर (Family doctor) आपकी ऐसी सभी समस्याओं को हल कर सकते हैं। अकसर लोग बच्चे होने या घर में किसी महिला के प्रेग्नेंट होने पर ही फैमिली डॉक्टर के बारे में सोचते हैं, लेकिन ये गलत है। पूरे परिवार का ध्यान रखने के लिए भी फैमिली डॉक्टर होना जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको फैमिली डॉक्टर के फायदे (Benefits of family doctor) बता रहे हैं।