और पढ़ें : पानी में सेक्स करने का बना रहे हैं प्लान, तो पहले पढ़ें यह वॉटर सेक्स गाइड
स्तंभन दोष के डॉक्टर्स : मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स
एक मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट यह निर्धारित करने में मदद कर सकता है कि क्या मनोवैज्ञानिक समस्याएं आपके इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में योगदान कर रही हैं। यदि आप ईडी के लक्षणों के अलावा निम्न लक्षणों में से किसी का भी अनुभव कर रहे हैं, तो आपका डॉक्टर आपको एक मानसिक हेल्थ डॉक्टर के पास भेज सकता है:
एक थेरेपिस्ट आपके व्यक्तिगत जीवन और रिश्तों के बारे में पूछ सकता है। ये प्रश्न आपके जीवन में उन मुद्दों को सामने लाने में मदद कर सकते हैं जो आपके स्ट्रेस या पर्सनल प्रॉब्लम का कारण बन सकते हैं। ये समस्याएं इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में योगदान दे सकते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
स्तंभन दोष के लिए डॉक्टर्स आपसे ये सवाल पूछ सकते हैं
ईडी के कारण को निर्धारित करने के लिए आपका डॉक्टर आपकी मेडिकल हिस्ट्री और सेक्शुअल हिस्ट्री के बारे में पूछ सकता है। इन सवालों का ईमानदारी से जवाब देने के लिए तैयार रहें। डॉक्टर द्वारा किए जाने वाले सवाल इस प्रकार हो सकते हैं-
- क्या आपको कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या है?
- दूसरी यौन समस्याएं जिनसे आप जूझ रहे हैं?
- क्या आपकी सेक्शुअल डिजायर (sexual desire) बदली है?
- क्या आपको हस्तमैथुन के दौरान या सोते समय इरेक्शन होता है?
- आपको यौन संबंधों में क्या समस्याएं हैं?
- आपकी सेक्शुअल प्रॉबलम्स (sexual problems) कब से शुरू हुईं?
- क्या है जो आपके ईडी के लक्षणों को सुधारता या बदतर करता है?
- क्या आपकी लाइफ में चिंता, अवसाद या स्ट्रेस है?
- क्या भी मानसिक स्वास्थ्य समस्या का निदान हुआ है?
- आपके द्वारा ली जाने वाली सभी दवाएं, हर्बल प्रोडक्ट्स और सप्लीमेंट्स कौन-से हैं?
- क्या आप शराब, सिगरेट, या ड्रग्स का सेवन करते हैं?
और पढ़ें : सेक्स के बाद कितनी जल्दी हो सकती हैं प्रेग्नेंट? जानें यहां
स्तंभन दोष के डॉक्टर्स से सवाल जो आप कर सकते हैं
अपने ईडी और इसके उपचार के बारे में अपने डॉक्टर से सवाल पूछने के लिए तैयार रहें, जिसमें शामिल हैं:
- मेरे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का कारण क्या है?
- मुझे किन टेस्ट की आवश्यकता है?
- क्या आपको लगता है कि मेरा ईडी अस्थायी है, या यह लंबे समय तक चलेगा?
- मुझे अपने स्तंभन दोष का इलाज कैसे करना चाहिए?
- यदि एक या एक से अधिक उपचार काम नहीं करते हैं तो उपचार के अन्य विकल्प क्या हैं?
- ईडी ट्रीटमेंट मेरी अन्य स्वास्थ्य स्थितियों को कैसे प्रभावित करेगा?
- क्या कोई खाद्य पदार्थ, दवाएं, या व्यवहार हैं जिनसे मुझे बचने की आवश्यकता है?
- क्या मैं ईडी के लिए जीवनशैली में बदलाव कर सकता हूं?
- क्या आपको लगता है कि मुझे एक विशेषज्ञ को दिखाने की आवश्यकता है?
स्तंभन दोष के कारण चाहे शारीरिक, मानसिक या दोनों हों। ईडी के अंतर्निहित मुद्दों को जानने से किसी स्तंभन दोष के लिए डॉक्टर्स को इसके विशिष्ट कारण और लक्षणों का इलाज करने में आसानी होती है। जो कि अंततः ईडी के लक्षणों को समाप्त कर सकता है। इससे आपको यौन और व्यक्तिगत रूप से स्वस्थ जीवन जीने की अनुमति मिलती है।