मानसिकता में आता है बदलाव (Benefits of Sex therapy)
अकसर लोग यह समझते हैं कि सेक्स के बारे में सोचना एक अपराध है। इस सोच के चलते व्यक्ति अपनी सेक्स की इच्छाओं को दबाने लगता है। अगर कोई लड़का किसी लड़की को देखकर फैंटसी करता है, तो उसको बाद में गिल्टी फील होने लगता है। इसी वजह से महिलाएं भी यौन संबंधों के लिए पहल करने से डरती हैं और यदि वह इसके लिए इच्छा करें, तो भी वह खुद को गलत मानने लगती हैं। कई बार तो फीमेल के द्वारा यौन संबंधों की चाहत जाहिर करने से उसका पार्टनर महिला के बारे में गलत बातों को मन में बैठा लेता है। महिला और पुरुष के इस तरह के विचार को दूर करने में सेक्स थेरिपी कामगर साबित होती है।
और पढ़ें: इन वॉटर सेक्स टिप्स से पानी में सेक्स करना होगा और मजेदार
आप एक बेहतर कम्युनिकेटर बनते है (Benefits of sex therapy)
यह हमेशा यौन क्रिया के बारे में ही बात नहीं करती बल्कि ये दोनो साथियों के बीच बातचीत के माध्यम को भी सुधारती है।
यह भी पढ़ें : कॉन्डम के प्रकार हैं इतने सारे, कॉन्डम कैसे चुनें क्या जानते हैं आप?
कई समस्याओं का एक इलाज है यह
अन्य तरीके से किए गए सेक्स संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए भी आप थेरेपिस्ट की मदद ले सकते हैं। महिला और पुरुष जब सामान्य तरह से सेक्स न करके सेक्स लाइफ में रोमांस के लिए किसी नई तरीके को अपनाते हैं, जैसे एनल (गुदा) सेक्स, तो इसमें कई तरह की परेशानी भी हो सकती है। इस समस्या को दूर करने लिए आप थेरेपी का सहारा ले सकते है।
यह भी पढ़ें : आप वास्तव में सेक्स के बारे में कितना जानते हैं?
ऑर्गैज्म (Orgasm) तक पहुंचने में मददगार

महिलाओं को ऑर्गेज्म तक पहुंचाने में यह थेरेपी सहायक हो सकती है। सेक्शुअल इंटरकोर्स के समय सक्रिय होने के बाद भी महिला ऑर्गेज्म को महसूस न कर पाएं, तो आपको थेरेपिस्ट के पास जाकर इस समस्या पर बात करनी चाहिए।
सेक्स थेरिपी (Sex Therapy) कई यौन समस्याओं को हल करने में मदद करती है
कई सेक्स थेरेपिस्ट बताते हैं कि ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कैंसर के उपचार के बाद यौन संबंध बनाने में कठिनाई होती है, इसके अलावा कुछ विशेष बीमारियों से जुड़ी शल्यक्रिया की वजह से भी यौन सुख नहीं ले पाते। कितने लोग शारीरिक अक्षमता के कारण यौन संबंध बनाने में कठिनाई महसूस करते हैं । इस सभी मामलों में यह एक अच्छा उपाय है।