कई लोगों के लिए पानी में सेक्स करना एक फैंटसी या बकेट लिस्ट आइटम में से एक होता है। आमतौर पर गर्मियों के समय में वॉटर सेक्स का आईडिया कपल्स की सेक्स लाइफ में तड़के का काम कर सकता है। बेडरूम से बाहर निकलकर स्विमिंग पूल, बीच, शावर आदि जगहों पर सेक्स करने का प्लान आपका भी है, तो वॉटर सेक्स के टिप्स (Water sex tips) जानने भी जरूरी हैं। दरअसल, वॉटर सेक्स (Water sex) जितना रोमांचक लगता है उतना ही रिस्की भी हो सकता है। यहां वॉटर सेक्स के 6 टिप्स दिए गए हैं, जिनको अपनाकर पानी में सेक्स को एंजॉय कर सकते हैं। नीचे पढ़ें वॉटर सेक्स के टिप्स (Water sex tips), जो आपका मजा दोगुना कर देंगे।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें