आजलकल की बदलती लाइफस्टाइल को देखते हुए नए शादी-शुदा कपल्स फैमिली प्लानिंग में देर नहीं करते हैं। ऐसे में जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Ways to get pregnant early) उनके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। पूनम और विपिन, शादी के कुछ समय बाद से ही बेबी प्लानिंग कर रहे थे दो साल बीत गए लेकिन, सफलता नहीं मिली। डॉक्टर को भी दिखाया, सारे चेकअप भी नार्मल थे। इस पर डॉ. रीता बक्शी (सफदरगंज हॉस्पिटल, दिल्ली सीनियर आईवीएफ स्पेशलिस्ट एवं सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट), ने कपल को सलाह दी कि बस कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा जिससे गर्भधारण आसानी से हो जाएगा। “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में जानते हैं जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Ways to get pregnant early) जिनको फॉलो करके कंसीव करने के चांसेज बढ़ सकते हैं-
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें