के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
महिलाओं में डबल यूट्रस बहुत ही कम महिलाओं में देखने को मिलता है। इस स्थिति को यूट्रस डाईडेल्फिस भी कहते हैं। यह स्थिति तब होती है जब यूट्रस दो छोटी नलियों में बंट जाती है। इसको मुलरियन नलिका कहते हैं। यह ट्यूब सामान्य रुप से खोखली होती है। कई दुर्लभ मामलों में, ट्यूब अलग -अलग रहते हैं और दो गर्भाशय बन जाते हैं। आपको बता दें कि यूट्रस के साधारण साइज से डबल यूट्रस थोड़े छोटे होते हैं। जिन महिलाओं में डबल यूट्रस होता है उनमें अक्सर गर्भधारण आसानी से होता है। लेकिन इस स्थिति में गर्भपात या समय से पहले जन्म के जोखिम बढ़ जाते हैं।
साधारण रुप से डबल यूट्रस महिलाओं में होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन इसके कोई खास लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन यदि गर्भवती महिलाओं में बार-बार गर्भपात देखा जा रहा है, तो इस स्थिति में डबल यूट्रस कि संभावना हो सकती है। जिन महिलाओं में एक डबल यूट्रस के साथ-साथ डबल वजाइना भी होता है। तो उसे टैम्पोन डालने के बाद भी मासिक धर्म के रक्तस्राव का अनुभव हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसने टैम्पोन को अपनी एक योनि के अंदर रखा है, लेकिन अभी भी दूसरी योनि से खून बह रहा है। ऐसे में तो स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
[mc4wp_form id=’183492″]
यदि आपको मासिक धर्म के साथ तेज दर्द हो या बार-बार गर्भपात का अनुभव हो तो ऐसे में आपको बिना देरी किए अपने डॉक्टर से तुरंत बात करनी चाहिए।
और पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियोसेंटेसिस टेस्ट करवाना सेफ है?
डॉक्टर का कहना है की पूरी तरह इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह स्थिति जन्मजात होती है। जैसा कि पहले भी बताया गया है कि यह एक बच्ची को गर्भ में ही उसकी मां द्वारा मिलता है। इसके अलावा अभी भी इसकी जांच जारी है कि आखिर क्यों एक फिटस डबल यूट्रस विकसित करता है। कुछ मामलों में देखा गया है कि आनुवंशिकता इसका एक कारण हो सकता है।
और पढ़ें: रेट्रोवर्टेड यूट्रस प्रेग्नेंसी को किस तरह करता है प्रभावित?
डबल यूट्रस वाली कई महिलाओं में सामान्य यौन जीवन, गर्भधारण और प्रसव होता है। इन महिलाओं में मासिक धर्म में बहुत अधिक फ्लो हो सकता है। मासिक धर्म में बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है। लेकिन कभी-कभी एक डबल यूट्रस और यूट्रस के विकास की अन्य असामान्यताएं इसके साथ जुड़ी होती हैं जो इस प्रकार हो सकती है।
और पढ़ें: बाइकॉर्नुएट यूट्रस प्रेग्नेंसी क्या होती है?
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान इन बातों से लगता है डर, ऐसे बचें प्रेग्नेंसी में डर की परेशानी से
जब आपको डबल यूट्रस के कुछ लक्षण अपने अंदर दिखाई देते हैं। तो ऐसे में आप स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास इसके निदान के लिए जा सकते हैं। डॉक्टर आपके निदान के लिए कुछ परीक्षण करते हैं। जो इस प्रकार से हो सकते हैं।
एमआरआई स्कैन- एमआरआई परीक्षण में चुंबकीय क्षेत्र और रेडियो तरंगों का उपयोग करके आपके शरीर के अंदर के पिक्चर को निकालने के लिए किया जाता है। इस परीक्षण के लिए, एक महिला को एक मशीन के अंदर प्रवेश कराया जाता है। यह मशीन एक बड़ी सुरंग जैसी होती है। इसमें किसी प्रकार का दर्द महसूस नहीं होता है। लेकिन कुछ महिलाएं इस मशीन में जाने से घबराती है।
अल्ट्रासाउंड- डबल यूट्रस का निदान करने के लिए अल्ट्रासाउंड किया जा सकता है। यह परीक्षण आपके शरीर के अंदर की पिक्चर को बनाने के लिए उच्च-आवृत्ति ध्वनि तरंगों का उपयोग करता है। इसमें पिक्चर को कैप्चर करने के लिए, ट्रांसड्यूसर नामक एक उपकरण का प्रयोग किया जाता है। इस परीक्षण में आपकी योनि (ट्रांसवेजिनल अल्ट्रासाउंड) में डाला जाता है। कुछ जगह पर उपलब्ध हो तो वहां 3-डी अल्ट्रासाउंड का उपयोग किया जा सकता है।
हिस्टेरोसाल्पिंगोग्राफी (एचएसजी)
एचएसजी परीक्षण के दौरान, गर्भाशय ग्रीवा (uterine cervix) के माध्यम से एक डाई ( dye) गर्भाशय में डाली जाती है। डाई को आपके गर्भाशय के आकार में घुमाया जाता है।
सोनोहिस्टेरोग्राम।यह परीक्षण भी एक प्रकार का अल्ट्रासाउंड है, इसका परीक्षण करने के लिए कुछ तरल पदार्थ के माध्यम से एक पतली ट्यूब को गर्भाशय में डाली जाती है। यह इस परीक्षण से डॉक्टर को गर्भाशय के आकार में किसी भी असामान्यता को जानने में मदद मिलती है।
यदि किसी महिला को डबल यूट्रस यानि दो गर्भाशय है, लेकिन आपके अंदर इसके कोई संकेत या लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, तो उपचार की शायद ही कभी आवश्यकता होती है। बहुत कम ऐसा होता है कि डबल यूट्रस को एक करने के लिए सर्जरी की जाती है। लेकिन यदि आपकी सर्जरी समय पर हो जाती है, तो आपके गर्भवती होने पर गर्भपात का खतरा कम हो जाता है। इसलिए सर्जरी आपको गर्भावस्था को बनाए रखने में मदद कर सकती है। यदि आपके गर्भाशय के भीतर एक आंशिक विभाजन है और पिछले गर्भावस्था के नुकसान के लिए कोई अन्य चिकित्सा स्पष्टीकरण नहीं है। यदि आपके पास एक डबल यूट्रस के अलावा दो वजाइना है। तो ऐसे में आपको ऑपरेशन करने की आवश्यकत पड़ती है। इससे आपके टीश्यू अलग कर देते हैं। जिससे दोनों योनि अलग हो जाएंगी। इससे प्रसव थोड़ा आसान हो सकता है।
अपॉइंटमेंट की तैयारी के लिए
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।