प्रेग्नेंसी के दौरान योगा एक्सपर्ट्स और डॉक्टर की सलाह लेकर कुछ आसान योग करना चाहिए। ये शरीर को शिथिल नहीं पड़ने देगा और गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहा शिशु दोनों स्वस्थ रहेंगे। आप योगा करने के लिए एक्सपर्ट की राय भी ले सकते हैं। ऐसा करने से आपको भी आसानी होगी। आप चाहे तो ऑनलाइन वीडियो की हेल्प से भी योगा सीख सकते हैं। प्रेग्नेंसी में वजन को कंट्रोल करने के लिए योगा आपके लिए उपयुक्त रहेगा।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें :एम्ब्रियो ट्रांसफर से जुड़े मिथ और फैक्ट्स क्या हैं?
4.एक्सरसाइज
प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सरसाइज जैसे शब्द थोड़े भारी लगते हैं लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार आसान एक्सरसाइज की जा सकती है। टहलना या पैदल चलना भी आपको फिट रखेगा। आप वॉर्मअप से भी स्टार्ट कर सकती है। आप चाहे तो हफ्ते में एक से दो दिन एक्सरसाइज से शुरूआत कर सकते हैं। अनुलोम-विलोम से शुरूआत करेंगे तो बेहतर रहेगा। अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर या फिर मधुमेह की समस्या हो तो डॉक्टर से जानकारी लें आपको कैसी एक्सरसाइज करनी चाहिए।
और पढ़ें : क्या पुदीना स्पर्म काउंट को प्रभावित करता है? जानें मिथ्स और फैक्ट्स
5.आहार
पौष्टिक खाना तो सभी के लिए जरुरी है लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान पौष्टिक खाना और ज्यादा खाना इसलिए भी जरुरी हो जाता क्योंकि गर्भ में पल रहा शिशु पूरी तरह से आपके आहार पर आश्रित होता है। आहार में फल, जूस, नारियल पानी, हरी सब्जी, दाल, चावल (ब्राउन राइस), रोटी, सलाद, अंकुरित अनाज और ड्राई फ्रूट्स जरूर शामिल करें। जंक फूड का सेवन ना करें। इससे वजन भी बढ़ेगा और बॉडी को नुकसान भी पहुंचेगा। आप डॉक्टर से डायट के बारे में जानकारी ले सकते हैं। अगर गर्भावस्था के दौरान आपका वजन अधिक है तो डॉक्टर उसी के अनुसार आपको डायट लेनी की सलाह दे सकता है। अगर वेट ज्यादा है तो बेहतर होगा कि आप खाने में फैट वाली चीजों को इग्नोर करें। साथ ही फाइबर से भरपूर फूड को खाने में शामिल करें।
6.पानी
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन (NCBI) के अनुसार गर्भवती महिला को कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी प्रतिदिन पीना चाहिए। पानी का कम मात्रा में सेवन डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा कर सकता है। आप पानी के साथ ही तरल पदार्थों जैसे कि फलों का जूस, सब्जियों का सूप, नींबू पानी आदि का सेवन भी कर सकते हैं। अगर गर्मी ज्यादा है तो पानी में नमक और चीनी को डालकर पिए, इससे इलेक्ट्रोलाइट का बैलेंस बना रहता है।
और पढ़ें :प्रेग्नेंसी में हायपोथायरॉइडिज्म डायट चार्ट, हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए करें इसे फॉलो