गर्भधारण का समय (Pregnancy time): स्प्रिंग मौसम (Spring babies) में जन्में बच्चों की क्या खासियत होती है?
कुछ लोगों का मानना है की वसंत के मौसम में जन्में बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं। हैलो स्वास्थ्य की टीम ने जब कुछ कपल्स से बात की और उनसे उनके बच्चों के बारे में जानना चाहा की उनके बच्चों में क्या खासियत है? मुंबई की रहने वाली 36 रीना शर्मा की बेटी 8 साल की है। रीना कहती हैं कि “उनकी बेटी किसी भी काम को जल्दी सीख लेती है।” वहीं रमेश ठाकुर कहते हैं कि “उनके बेटे की उम्र 13 वर्ष है और उसमें सीखने की चाह होने के साथ-साथ वह बड़ी जल्दी चीजों को सीखते हैं। वह DIY करने में भी बड़े माहिर हैं।” कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार स्प्रिंग बेबीज को सांस संबंधी परेशानी जैसे अस्थमा या एलर्जी की समस्या हो सकती है। हालांकि इसपर रिसर्च सेंटर्स संदेह जताते हैं।
और पढ़ें: गर्भावस्था के दौरान हिप पेन से कैसे बचें?
गर्भधारण का समय (Pregnancy time): शरद ऋतू (Autumn babies) में जन्में बच्चों की क्या खासियत होती है?
देखा जाए तो हर बच्चे में कुछ न कुछ खासियत होती है और ऑटम बेबीज शारीरिक तौर से एक्टिव रहते हैं लेकिन, साल 2016 में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथम्पटन के द्वारा किये गए रिसर्च के अनुसार शरद ऋतू में जन्में बच्चों में एग्जिमा और विटामिन-डी की कमी ज्यादा होती है।
गर्भधारण का समय (Pregnancy time): विंटर (Winter babies) में जन्में बच्चों की क्या खासियत होती है?
वैज्ञानिकों के अनुसार सर्दियों के मौसम में जन्में बच्चे खेल की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। ये बच्चे स्पोर्ट्स एक्टिविटी में कभी पीछे नहीं हटते हैं। विंटर बेबीज का स्वभाव गुस्सैल भी हो सकता है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंट महिलाएं विंटर में ऐसे रखें अपना ध्यान, फॉलो करें 11 प्रेग्नेंसी विंटर टिप्स
गर्भधारण का समय (Pregnancy time) प्लान कर रहें हैं तो सबसे पहले गर्भधारण करने वाली महिला का फिट होना आवश्यक है। अगर गर्भधारण करने वाली महिला सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर (SAD) से पीड़ित हैं, तो ऐसे में महिला को अपनी इस परेशानी को दूर करना चाहिए। सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर होने की वजह से विंटर सीजन यानी ठंड के मौसम में गर्भधारण की वजह से कंसीव करने वाली महिला को ठंड के मौसम और प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले हॉर्मोनल बदलाव की वजह से शारीरिक परेशानी हो सकती है। जिसका नकारात्मक प्रभाव महिला के इमोशनल हेल्थ पर भी पड़ सकता है। प्रेग्नेंसी का समय (Pregnancy time) (कंसीव करने का समय) स्प्रिंग बेहतर माना जाता है, क्योंकि मार्च और अप्रैल महीने के बाद फ्लू और सर्दी-जुकाम का खतरा कम रहता है।
और पढ़ें: प्रेंग्नेंसी की दूसरी तिमाही में होने वाले हॉर्मोनल और शारीरिक बदलाव क्या हैं?
यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियाना, यूएसए के द्वारा किये गए रिसर्च के अनुसार दिसंबर को गर्भधारण का समय (Pregnancy time) सबसे बेहतर होता है। यह समय इसलिए सबसे बेस्ट माना गया है क्योंकि मौसम बहुत अच्छा होता है। इस समय में कपल भी एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिता पाते हैं। इस दौरान स्पर्म की क्वॉलिटी भी अच्छी होती है।