और पढ़ें : शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने के 5 घरेलू उपाय
7. ये भी ध्यान रखें ( Other Things)
सेक्स हमेशा ही साफ-सुथरी जगह जैसे बेड पर ही करें नहीं तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
8.प्राइवेट पार्ट से ना आए खून
सेक्स करने के बाद महिला और पुरुष दोनों के ही प्राइवेट पार्ट से खून नहीं आना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो डॉक्टर की सलाह लें। सेक्स लाइफ को बेहतर बनाना बेहद जरूरी है। अगर सेक्स के दौरान किसी तरह की परेशानी होती है तो इसे छिपाना नहीं चाहिए और अपने डॉक्टर से खुल के बात करनी चाहिए।
अगर आपको किसी प्रकार की सेक्स इंजरी हो गई है यानी वजायना, एनस या पेनिस में किसी प्रकार की चोट लगी है तो मास्टरबेशन या किसी भी प्रकार की सेक्शुअल एक्टिविटी में एंगेज न हो। जब तक उस एरिया हील न हो जाए किसी प्रकार की सेक्शुअल एक्टिविटी न करें। कई प्रकार सेक्स के बाद या सेक्स के दौरान ब्लीडिंग होना किसी अंडरलाइन कंडिशन की तरफ इशारा भी हो सकता है। इसलिए इसके लिए मेडिकल हेल्प लेना सही होगा।
और पढ़ें: अगर आपकी सेक्शुअल लाइफ हो रही है खराब, तो अपनाएं ये नैचुरल सप्लिमेंट्स
सेक्स इंजरी क्यों होती है? (Sex injury Causes)

इंजरी इंजरी (Sex injury) या टियर्स के कारण निम्न हो सकते हैं।
लुब्रिकेशन की कमी (lack of lubrication)- कई महिलाएं वजायनल ड्रायनेस (Vaginal dryness) का सामना करती हैं, जिसकी वजह से सेक्स के दौरान वजायना में अंदर घषर्ण होता है जो कट या चोट का कारण बनता है। सेक्स इंजरी से बचने के लिए अच्छे लुब्रिकेंट का उपयोग करें। खासतौर पर एनल सेक्स करने के दौरान, क्योंकि एनस लुब्रिकेंट प्रोड्यूस नहीं करता है।
रफ मूवमेंट (Rough Movement)- वजायनल सेक्स, सेक्ट टॉय का उपयोग और हेंड जॉब के दौरान किया गया रफ मूवमेंट सेक्स इंजरी का कारण बनता है।
नाखून को ना काटना- बड़े या नुकीले नाखून वजायना और एनस के अंदर चोट का कारण बन सकते हैं।
अंडरलाइन कंडिशन्स (Underline condition)- सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) के कारण टियर होने की आशंका ज्यादा होती है। मेनोपॉज (Menopause) के कारण भी वजायनल ड्रायनेस होती है जो सेक्स इंजरी (Sex injury) का कारण बनती है।