वैश्विक महामारी के प्रकोप ने लोगों को बहुत चिंतित कर दिया है। COVID-19 वायरस का शुरुआती समय काफी मुश्किलों भरा था क्योंकि चिकित्सा सुविधाओं को दो तरह के लोगों के बीच बांटने में संघर्ष करना पड़ा। एक जो जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत थी और एक वो जिन्हें इसकी जरूरत नहीं थी। सप्लाई और डिमांड के बीच के इस गैप ने ई-हेल्थकेयर प्लेटफार्मों को कंज्यूमर्स के लिए आवश्यक बना दिया है। ई-हेल्थकेयर का फायदा दोनों तरफ से है क्योंकि यह पेशेंट और डॉक्टरों/ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। Vigocare जैसे रिमोट पेशेंट मॉनिटरिंग सॉल्यूशन घर से पेशेंट को मॉनिटर करने में मदद कर सकते हैं और केवल क्रिटिकल सिचुएशन होने पर ही उन्हें हॉस्पिटल आने या एडमिट होने की सलाह देते हैं।
और पढ़ें: नेशनल डॉक्टर्स डे पर कहें डॉक्टर्स को और जानें भारत के टॉप 10 डॉक्टर्स के नाम
Q4. इस डिजिटल युग में, ई-हेल्थकेयर सेक्टर के सामने क्या कठिनाइयां आती हैं और आप इनका सामना कैसे करते हैं?
हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स ज्यादातर ई-हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म पर कंसल्टिंग के दौरान अपने पेशेंट के साथ क्लिनिक ग्रेड इंफॉर्मेशन को पहुंचाने के लिए संघर्ष करते हैं। जबकि एक्चुअल हॉस्पिटल विजिट के दौरान वे पेशेंट को फिजिकल एक्जामिन कर सकते हैं। विगोकेयर एक कनेक्टेड केयर प्लेटफॉर्म है जो मेडिकल IoT का उपयोग कर पेशेंट के रियल वाइटल को कैप्चर करता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके उसका एनालिसिस करता है, जो कि पूरी तरह क्लीनिक ग्रेड और क्लाउड बेस्ड होता है। विगोकयर के पास कंडिशन स्पेसिफिक सिम्पटम चेकर भी है जो कि यह चेक करता है कि एक पर्टिकुलर टाइम पर पेशेंट कैसा फील कर रहे हैं। इस प्रॉसेस के द्वारा डॉक्टर्स के पास डायग्नोसिस के लिए ऐसा डेटा पहुंचता है जो कि रिलेवेंट होता है।
Q5. आप उन लोगों के लिए जो टेक सेवी नहीं है जैसे कि बुजुर्ग और टियर 2 और 3 सिटीज के लोगों के लिए ई-हेल्थकेयर को कैसे आसान बना रहे हैं?
विगोकेयर (Vigocare) डिजिटली एडवांस्ड है, लेकिन यह इस तरह से बनाया गया है जो पूरी तरह यूजर्स फ्रेंडली और उनके लिए कंपेटेबल रहे। हम ऐप के जरिए यूजर्स को नेविगेट करने में मदद के लिए 24/7 कमांड सेंटर सेवाएं प्रदान करते हैं। हमारे सर्विस रेप्रिजेंटेटिव अपनी डिवाइस से रिमोटली लॉग इन करके पेशेंट की मदद सकते हैं, उन्हें सलाह दे सकते हैं और उनसे जुड़े रह सकते हैं। Vigocare में, हम ऐसी सर्विसेस प्रोवाइड करना चाहते हैं जो डायग्नोसिस और सॉल्यूशन के मामले में मेडिकल ग्रेड की हों और साथ ही साथ यूजर्स नेविगेशन के मामले में यूज करने में आसान हों।
और पढ़ें: वायरल फीवर में एंटीबायोटिक का इस्तेमाल क्या हेल्थ के लिए सही है? जानें क्या रिस्क हो सकते हैं
Q6. विगोकेयर की यूएसपी क्या है और ये अपने कॉम्पटीटर्स से कैसे अलग है?
हमारा एलर्टिंग इंजन सिचुएशन की सीरियनेस के आधार पर हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स और पेशेंट को अर्ली वॉर्निंग एलर्ट्स और एक्शनेबल इनसाइट्स प्रोवाइड करता है। इससे डॉक्टर्स पर डेटा का ज्यादा बोझ नहीं आता बल्कि वे पेशेंट के वाइटल्स को आसानी से मॉनिटर करते हैं और किसी प्रकार की कोई इमरजेंसी होने पर तुरंत एक्शन लेते हैं। जबकि एक्शन और एलर्ट क्लीनिकल-ग्रेड के होते हैं वहीं सर्विसेस कंज्यूमर-ग्रेड की होती हैं जो कस्टमर्स को यूज करने में आसान होती हैं। यहां पर कस्टमर्स और डॉक्टर्स दोनों के लिए किसी प्रकार के अपफ्रंट इंवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती, जो इन सर्विसेस को अफोर्डेबल और एक्सेसेबल बनाती है। विगोकेयर एक ऐसा रिमोट पेशेंट मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म है जो हेल्थकेयर को कंज्यूमर्स के पास लाने में मदद करता है।
तो अब तो आप समझ ही गए होंगे कि रिमोट पेशेंट मॉनिटरिंग सर्विसेस किस तरह पेशेंट और हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के लिए वरदान बन गई हैं। इन सर्विसेस ने मरीजों और डॉक्टर्स दोनों की लाइफ को आसान बना दिया है। हालांकि डॉक्टर के पास बैठकर अपनी परेशानियां बताना और उनका हल जानना अपने आप में एक अलग सेटिस्फेक्शन देता है लेकिन, आज की जरूरत रिमोट पेशेंट मॉनिटरिंग सर्विसेस ही हैं।
उम्मीद हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और रिमोट पेशेंट मॉनिटरिंग सर्विसेस से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।