सर्जरी चाहे कोई भी मन में संशय होना लाजमी है। वहीं, जब बात हो गर्भाशय या उससे संबंधित अंगों के सर्जरी की तो मामला ज्यादा संजीदा हो जाता है। जैसे- ओवेरिन सिस्ट सर्जरी। इस संबंध में राजस्थान के जयपुर की रहने वाली रीता रॉय ने हमसे ओवेरियन सिस्ट लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के बारे में एक सवाल पूछा है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें