इन सबके अलावा पेरिटोनियम (Peritoneum) के टिशू में भी कैंसर होने की आशंका बनी रहती है। ऐसा नहीं है कि स्टेज 2 पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज संभव नहीं है, बल्कि कैंसर के किसी भी स्टेज में जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से संपर्क करना सबसे महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। इस दौरान डॉक्टर पेशेंट को बॉडी चेकअप करवाते हैं और रिपोर्ट के अनुसार इलाज करते हैं।
और पढ़ें : Glioblastoma : ग्लियोब्लास्टोमा कितने प्रकार का होता है? कुछ ऐसे होता है इसका ट्रीटमेंट
स्टेज 2 पैंक्रियाटिक कैंसर निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Stage 2 Pancreatic Cancer)
स्टेज 1 पैंक्रियाटिक कैंसर हो या पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreatic Cancer) की शुरुआत होने पर निम्नलिखित टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है। जैसे:
- ब्लड टेस्ट (Blood tests)
- लिवर फंक्शन टेस्ट (Liver function test)
- एक्स-रे (X-rays)
- एमआरआई (MRI)
- अल्ट्रासाउंड (Ultrasound)
- बायोप्सी (Biopsy)
इन टेस्ट के अलावा पेशेंट के हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखते हुए अन्य टेस्ट की भी सलाह दी जा सकती है और फिर इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
और पढ़ें : कैंसर रेमिशन (Cancer remission) को ना समझें कैंसर का ठीक होना, जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी
स्टेज 2 पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Stage 2 Pancreatic Cancer)
स्टेज 2 पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज सर्जरी की सहायता से किया जाता है। इस दौरान कैंसर एक्सपर्ट व्हिपल प्रक्रिया (Whipple procedure) की मदद से कैंसरस सेल्स को रिमूव करते हैं। इस दौरान यह ध्यान रखा जाता है कि कैंसरस सेल्स पैंक्रियाज (Pancreas), स्मॉल इंटेस्टाइन (Small intestine), पेट (Stomach) या गॉलब्लैडर (Gallbladder) में कहां-कहां फैला हुआ है। सर्जरी की मदद से कैंसरस ट्यूमर को हटाया जाता है।
नोट: पैंक्रियाटिक कैंसर के स्टेज 1 या स्टेज 2 (Pancreatic Cancer stage 1 or 2) में होने पर सर्जरी की मदद से कैंसर को खत्म किया जा सकता है। हालांकि शुरुआती स्टेज में कैंसरस सेल्स को डिडेक्ट कर पाना कठिन होता है। कई बार पेशेंट या पेशेंट के परिवार वाले अक्सर ये सवाल पूछते हैं कि क्या स्टेज 2 पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज संभव है? कैंसर एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्योंकि कैंसरस सेल्स की जानकारी शुरुआती स्टेज में नहीं मिल पाती है, इसलिए इसका इलाज कठिन होता है और यही कारण है कि कैंसर को साइलेंट किलर (Silent killer) भी कहा जाता है। इसलिए अगर स्वस्थ रहने के मार्ग पर चलें और शरीर में कोई परेशानी महसूस हो, तो उसे इग्नोर ना करें और डॉक्टर से संपर्क करें।
स्वस्थ रहने के लिए अपने दिनचर्या में योगासन को शामिल करें। योग पुरानी पद्धति जरूर है, लेकिन इसमें सेहतमंद रहना का राज छिपा है। इसलिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक को करें और एक्सपर्ट से जानें योग करने का तरीका और और उससे होने वाले फायदे।
और पढ़ें : ओवेरियन कैंसर स्टेज 4 : क्या है इस गंभीर स्थिति से बचने का उपाय?
स्टेज 2 पैंक्रियाटिक कैंसर का बचाव कैसे संभव है? (Prevention from Stage 2 Pancreatic Cancer)
स्टेज 2 पैंक्रियाटिक कैंसर से बचने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें और स्मोकिंग एरिया से दूर रहें।
- बॉडी का वेट (Weight) बैलेंस बनाये रखें।
- हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेकर एक्सरसाइज (Exercising) या योग (Yoga) नियमित करें।
- मौसमी हरी सब्जी (Vegetables) एवं फलों (Fruits) का सेवन करें।
- रेड मीट (Red meat) के सेवन से बचें।
- पैक्ड फूड प्रॉडक्ट (Packed food product) का सेवन ना करें।
इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखें, क्योंकि ये हेल्दी टिप्स हैं और आपको सेहतमंद रहने में आपकी सहायता करेंगे।
और पढ़ें : क्या स्मोकिंग, सिर और गर्दन के कैंसर का मुख्य कारण हैं, जानिए इस बारे में विस्तार से
अगर आप पैंक्रियाज के कैंसर या स्टेज 2 पैंक्रियाटिक कैंसर (Stage 2 Pancreatic Cancer) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप पैंक्रियाज के कैंसर (Pancreatic Cancer) के शिकार हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर और वल्वर कैंसर के लक्षण को समझकर जल्द से जल्द इलाज शुरू करेंगे।
कैंसर (Cancer) गंभीर बीमारियों की लिस्ट में जरूर शामिल है, लेकिन अगर शुरुआती स्टेज में इसे इग्नोर ना किया जाए, तो कैंसरस सेल्स को आसानी से खत्म किया जा सकता है और एक नई जिंदगी की शुरुआत की जा सकती है। नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जानिए।