अग्नाशय कैंसर (Pancreatic Cancer) से निपटने के लिए एस्ट्राजेनेका, मर्क स्कोर और लिंपार्जा (AstraZeneca, Merck score, Lynparza ) ड्रग्स को मंजूरी मिल गई है। ये मेडिसिन बायोमार्कर सलेक्टेड पेशेंट के लिए अब प्रयोग में लाई जा सकती है। एडवांस पैंक्रिएटिक कैंसर के इलाज के लिए यूएस रेगुलेटरी से एस्ट्राजेनेका और मर्क के ओवेरियन कैंसर ड्रग्स लिंपार्जा को कैंसर ट्रीटमेंट के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। यूएस फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने अग्नाशय कैंसर (Pancreatic Cancer) से निपटने के लिए फस्ट लाइन मेंटीनेंस थेरिपी के रूप में इसे यूज करने की सलाह दी है। जिन लोगों के अग्नाशय कैंसर BRCA जीन म्यूटेशन के कारण होता है, उनके पूरे शरीर में कैंसर (Cancer) फैलने की संभावना रहती है। साथ ही ट्यूमर 16 सप्ताह की कीमोथेरिपी के बाद भी ठीक नहीं हुआ था। ऐसे लोगों के ट्रीटमेंट के लिए लिंपार्जा को मंजूरी दी गई है।