backup og meta

खुजली की दवा : जानें स्किन की खुजली के लिए बेस्ट क्रीम और इस समस्या का समाधान

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Toshini Rathod द्वारा लिखित · अपडेटेड 26/09/2023

    खुजली की दवा : जानें स्किन की खुजली के लिए बेस्ट क्रीम और इस समस्या का समाधान

    अक्सर कई कारणों के चलते हमें त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसमें से एक समस्या है खुजली की। खुजली जिसे प्रूराइटस कहा जाता है, कई कारणों से हो सकती है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेकर स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम (Cream for skin itching) का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह क्रीम त्वचा में होने वाली खराश से छुटकारा दिलाकर त्वचा को मॉश्चराइज करती है, इसलिए आज हम जानेंगे खुजली की दवा (Medicine for Itching) के बारे में और इनका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

    खुजली की दवा से पहले जानें क्यों होती है खुजली की समस्या? (Medicine for Itching)

    खुजली की दवा (Medicine for Itching) की बात करें, तो कई तरह के लोशन और क्रीम बाजार में उपलब्ध हैं। जिसमें आमतौर पर टॉपिकल स्टेरॉइड (Topical steroids), टॉपिकल एंटीहिस्टामाइन (Topical antihistamines) और टॉपिकल एनेस्थेटिक्स (Topical anesthetics) बाजार में उपलब्ध होते हैं। यह स्किन क्रीम अलग-अलग तरह की समस्याओं के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं, लेकिन स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम चुनने के लिए आपको एक बात पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। यह जरूरी बात है कि आपको किस प्रकार की खुजली का सामना करना पड़ रहा है। स्किन पर होने वाली खुजली कई तरह की हो सकती है, जो अलग-अलग हेल्थ कंडीशन की वजह से होती है। इसमें – 

  • यीस्ट इंफेक्शन (Yeast infection)
  • रिंगवर्म (Ringworm)
  • स्कैबीज (Scabies)
  • यदि आप इंफेक्शन से परेशान हैं, तो आपको खुजली की दवा (Medicine for Itching) जैसे एंटीफंगल मेडिकेशन की जरूरत पड़ती है इसलिए आपकी खुजली की समस्या पर निर्भर करता है कि आपको कौन सी स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम (Cream for skin itching) का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए जानते हैं स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम बाजार में कौन-कौन सी मौजूद है और इनका इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है।

    और पढ़ें: आंखों में खुजली या जलन (Eye Irritation) कम करने के घरेलू उपाय

    खुजली की दवा (Medicine for Itching): स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम

    स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम (Cream for skin itching)

    स्किन खुजली की दवा या बेस्ट क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर या चिकित्सा सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए। उसके बाद अपनी जरूरत के मुताबिक इन एंटी इच क्रीम (Anti itching cream) का इस्तेमाल करें।

    हर्बल आयुर्वेदा जीलस हेल्थ आयुर्वेदिक क्रीम (Herbal Ayurveda ZEALOUS HEALTH Ayurvedic Cream)

    ये प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बनी एक आयुर्वेदिक क्रीम है, जो आप स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम (Cream for skin itching) के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये क्रीम आपकी त्वचा की अंदरूनी परतों तक जाकर आपको खुजली से आराम दिला सकती है। इस क्रीम का इस्तेमाल आप एक्जिमा, दाद, खुजली, सफेद निशान, पिंपल्स मार्क्स और क्रैक हील्स के लिए कर सकते हैं। ये क्रीम सभी स्किन टाइप के लिए उपलब्ध है, जिसे डॉक्टर की सलाह लेकर आप दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    कीमत – 303 रूपए 

    आयुष आयुर्वेदिक मरहम (IYUSH Ayurvedic Marham)

    खुजली की दवा (Medicine for Itching) में ये स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम (Cream for skin itching) के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है। ये एक हर्बल एंटी इच क्रीम (Anti itching cream) है, जो प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बनी है। ये आपको स्किन इर्रिटेशन, रैश, चेहरे के दाग-धब्बे, और फटी एड़ियों की समस्या में राहत दे सकती है। ये क्रीम आपकी त्वचा की अंदरूनी परतों तक जाकर आपको खुजली से आराम दिला सकती है। इसका इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह लेने के बाद दिन में दो बार कर सकते हैं।  

    कीमत – 295 रूपए 

    और पढ़ें: गर्भावस्था में खुजली है आम परेशानी, इन घरेलू उपचारों से मिल सकता है आराम

    आयुरडर्म सोरायसिस जेल क्रीम (Ayurderm Psoriasis -Gel cream)

    खुजली की दवा के रूप में ये एक नैचरल एंटी इच क्रीम (Anti itching cream) है, जो आपको सोरायसिस, एक्जिमा, पिंपल्स, मुंहासे, फंगल इंफेक्शन और अन्य स्किन समस्याओं से छुटकारा दिलाती है। इस क्रीम का इस्तेमाल आप एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी सेप्टिक, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-इच, एंटी-इरिटेंट और एंटी-ऑक्सीडेंट के तौर पर कर सकते हैं। स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम (Cream for skin itching) की बात करें, तो आयुरडर्म क्रीम आपकी स्किन को हायड्रेट करके खुजली से राहत दिला सकती है। डॉक्टर की सलाह लेकर आप इस क्रीम का इस्तेमाल दिन में 2 बार अफेक्टेड एरिया में कर सकते हैं। 

    कीमत – 150 रूपए 

    पॉलिकेयर इचवेल हर्बल एंटी इच क्रीम (POLY CARE ITCHVEL HERBAL ANTI ITCH CREAM)

    इस एंटी इच क्रीम (Anti itching cream) का इस्तेमाल आप स्किन से जुड़ी कई समस्याओं के लिए कर सकते हैं। इचवेल क्रीम जलन, लालिमा और खुजली, एलर्जी, त्वचा की समस्याओं को कम करने में मदद करती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा हायड्रेट हो सकती है और ड्राय स्किन से छुटकारा मिलता है। साथ ही साथ ये त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस भी करती है। ये स्किन खास तौर पर ड्राय स्किन (Dry Skin) के लिए बेहतर मानी जाती है, इसे आप डॉक्टर की सलाह और आपकी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    कीमत – 260 रूपए 

    और पढ़ें: जानें वृद्धावस्था में त्वचा संबंधी समस्याएं और उनसे बचाव

    ब्रिटॉन एटोसॉफ़्ट क्रीम (Brinton Atosoft Cream)

    खुजली की दवा के रूप में ये क्रीम सेंसिटिव त्वचा (Sensitive skin) के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। विटामिन बी 5  (Vitamin B 5) से बनी ये क्रीम आपकी त्वचा को अंदर से नरिश करके खुजली से राहत दिला सकती है। साथ ही साथ ये आपकी त्वचा का पीएच लेवल मेंटेन रखकर आपको खुजली में आराम दिला सकती है। त्वचा के हायड्रेशन के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल बेहतर माना जा सकता है। 

    कीमत – 265 रूपए 

    ये तो थे स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम के ऑप्शन, लेकिन अब हम बात करेंगे कि स्किन में खुजली (Itchy skin) के दौरान आपको किन-किन बातों का ख्याल रखने की जरूरत है। आइये जाते हैं कुछ खास बातें। 

    खुजली से छुटकारा – क्या करें, क्या ना करें?

    स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम (Cream for skin itching)

    खुजली से छुटकारा पाने के लिए रोज़मर्रा के कामों में कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है। जो इस प्रकार हैं – 

    मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल (Use Moisturizer)

    त्वचा में खुजली होने का एक कारण त्वचा का रूखापन होता है। ऐसे में जरूरी है, अपनी त्वचा को ठीक से मॉइश्चराइजर करना। अपनी त्वचा को दिन में कम से कम दो बार मॉइश्चराइज करें। नहाने के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज (Moisturize) करना आवश्यक है। ऐसा करते हुए अपनी टांगों, बाजू, पीठ आदि पर भी ध्यान दें

    और पढ़ें: किन कारणों से हो सकती है खुजली की समस्या? जानिए क्या हैं इसे दूर करने के घरेलू उपाय

    नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें 

    कई लोगों को गर्म पानी से नहाना अच्छा लगता है। लेकिन, गर्म पानी के कारण शरीर की नमी नष्ट हो जाती है, जिससे त्वचा में खुजली (Itchy skin) हो सकती है। गर्म पानी से नहाने के कारण ब्लड फ्लो भी बढ़ता है, जो खुजली को बढ़ाने का एक और कारण हो सकता है। गर्म पानी से त्वचा नमी न खोएं, इसके लिए हल्के गुनगुने पानी का प्रयोग करें। इसके साथ ही अधिक देर तक नहाने से भी बचें। 

    कपड़ों पर दें ध्यान

    हमेशा साफ और खुले कपड़ें पहनें। कॉटन के कपड़ों को प्राथमिकता दें। ऐसे कपड़ों से परहेज करें जो खुरदरे, तंग या ऊन से बने हों। इसके अलावा, गर्मियों में ऐसे कपड़ें पहनें जो पसीना सोख ले। तंग कपड़े पहनने से पसीना त्वचा पर जमा हो सकता है, जिससे खुजली की समस्या (Itching problem) बढ़ सकती है।

    और पढ़ें: Soframycin Skin Cream : सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    सही खाना है जरूरी 

    कई बार विटामिन A, B और E की कमी होने से भी रूखी त्वचा हो सकती है। रूखी त्वचा के कारण खुजली होना सामान्य है। ऐसे में अपने आहार में ऐसे खाद्य पदार्थों को शामिल करें जिनसे आपको सभी पौष्टिक तत्व और नुट्रिएंट्स प्राप्त हों। मेवे आपकी त्वचा को नमी प्रदान करने में सहायक हो सकते हैं। इसके साथ ही जितना अधिक हो सके पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन करें। 

    ध्यान दें

    खुजली की दवा का इस्तेमाल करने के दौरान आपको एक बात का ध्यान रखने की बेहद जरूरत है, इन ओवर द काउंटर एंटी इच क्रीम (Anti itching cream) का इस्तेमाल करने के बाद भी यदि आपको राहत महसूस नहीं होती, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने चाहिए। ऐसी स्थिति में आपको मेडिकेशन की है डोज की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए डॉक्टर की सलाह के साथ स्किन खुजली के लिए बेस्ट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे आप इस समस्या से जल्द से जल्द और आसानी से छुटकारा पा सकें।  

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Toshini Rathod द्वारा लिखित · अपडेटेड 26/09/2023

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement