हमारे पाचन तंत्र के आखिरी सिरे पर कोलन होता है, जिसके आखिरी सिरे पर रेक्टम होता है। रेक्टम हमारे शरीर द्वारा निष्कासन के लिए तैयार किए गए मल को बाहर निकालने से पहले स्टोर करके रखता है। इसमें होने वाले कैंसर को रेक्टल कैंसर कहा जाता है। हालांकि, कोलन का हिस्सा होने की वजह से इसे कोलन कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर और बोवेल कैंसर भी कहा जाता है। रेक्टल कैंसर का इलाज भी कोलन कैंसर के इलाज की तरह ही होता है, लेकिन चूंकि यह उसके भी अंतिम सिरे पर है तो रेक्टल कैंसर के ट्रीटमेंट में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। रेक्टल कैंसर का इलाज उसकी स्टेज पर निर्भर करता है, इस आर्टिकल में आप जानेंगे स्टेज के मुताबिक रेक्टल कैंसर का ट्रीटमेंट कैसे होता है।