दुनिया की पॉपुलर ओवर-द-काउंटर पेन किलर एसिटामिनोफीन, जिसे पेरासिटामोल के नाम से भी जाना जाता है, बैन होने की कगार पर है।कैलीफोर्निया में इसे कार्सिनोजन (carcinogen) की लिस्ट में शामिल करने की बात की जा रही है। कार्सिनोजन यानी की कैंसर कारक। पूरी दुनिया में प्रख्यात इस पेनकिलर से कैंसर होने की संभावना पर रिसर्च हुई है। पेन रिलीवर और फीवर को कम करने वाली एसिटामिनोफीन (acetaminophen) के बारे में ये जानकारी लोगों को चौंकाने वाली है। पेरासिटामोल का यूज माइल्ड और मोडरेट पेन को सही करने के लिए किया जाता है। लोग इस दवा का प्रयोग ज्यादातर फीवर के लिए करते हैं। इसका यूज बच्चे, वयस्कों और बूढ़ों के लिए भी किया जाता है। ये टाइलेनॉल (Tylenol), एक्सेड्रिन (Excedrin), सूडाफेड(Sudafed), रॉबिटसिन (Robitussin) और थेरफ्लु (Theraflu) जैसे ब्रांड्स में पाई जाती हैं।